Black Friday 2024: ब्लैक फ्राइडे को अमेरिका में बहुत ही खास तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है, ब्लैक फ्राइडे (The biggest shopping day of the year) एक बहुत बड़ा शॉपिंग दिन है, जो हर साल अमेरिका में थैंक्सगिविंग के बाद शुक्रवार को मनाया जाता है. इस दिन को लोग बड़े डिस्काउंट्स और ऑफर्स के लिए बहुत इंतजार करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'ब्लैक फ्राइडे' शब्द का असल में क्या मतलब था और ये पहली बार कब इस्तेमाल हुआ? चलिए आज हम इस दिन के बारे में जानते हैं.

Continues below advertisement

कब हुई थी ब्लैक फ्राइडे की शुरुआत?

ब्लैक फ्राइडे शब्द पहली बार 1960 के दशक में फिलाडेल्फिया शहर से जुड़ा था. उस समय थैंक्सगिविंग के बाद शुक्रवार को लोग खरीदारी करने के लिए बाहर जाते थे और इस वजह से सड़कों पर बहुत भीड़ जमा हो जाया करती थी. पुलिस अधिकारियों को इस दिन बहुत काम और टेंशन होता था, क्योंकि उन्हें ट्रैफिक और भीड़ को संभालना थोड़ा मुश्किल हो जाता था, इसलिए उन्होंने इसेब्लैक फ्राइडेकहना शुरू किया.  उस समय 'ब्लैक' शब्द का मतलब था कि यह दिन उनके लिए बहुत परेशान कर देने वाला होता था.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: AFSPA पर मणिपुर में बवाल, जानें इस कानून से सेना के जवानों को किन चीजों की मिलती है छूट?

कैसे दुकानदारों ने ब्लैक फ्राइडे को बना दिया खुशनुमा दिन

1980 के दशक में खुदरा दुकानदारों ने इस शब्द का एक नया मतलब निकाला. अब 'ब्लैक' शब्द को अच्छाई और फायदे से जोड़ा जाने लगा है. आमतौर पर दुकानदार सालभर घाटे में रहते थे, जो 'रेड' (लाल) के रूप में जाना जाता था. लेकिन ब्लैक फ्राइडे के दिन उनकी बिक्री इतनी बढ़ जाती थी कि उन्हें इसमें 'ब्लैक' यानी मुनाफा दिखने लगता था. इसलिए अब ब्लैक फ्राइडे को एक अच्छा और फायदे वाला दिन माना जाता है.

यह भी पढ़ें: शराब के साथ खाने वाली चीजों को चखना क्यों कहते हैं? जान लें इसका मतलब

शॉपिंग और ब्लैक फ्राइडे का क्या है संबंध?

आज के समय में ब्लैक फ्राइडे दुनिया भर में एक बहुत बड़े शॉपिंग इवेंट के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन खासतौर पर उन लोगों के लिए होता है जो डिस्काउंट्स और ऑफर्स के जरिए ज्यादा से ज्यादा चीजें खरीदना लेना चाहते हैं. इस दिन दुकानदार अपनी सबसे बड़ी छूट देते हैं, जिससे लोग  अपने पसंदीदा सामान सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. ब्लैक फ्राइडे पर होने वाली भारी छूट और ऑफर्स खुदरा व्यापारियों को बहुत मुनाफा देते हैं और ग्राहकों को भी अच्छा सौदा मिलता है. यही वजह है कि यह दिन हर साल और भी बड़ा होता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: स्पेस में कितने दिन का खाना लेकर चलते हैं एस्ट्रोनॉट्स? फंसने पर आता है काम