संगमरमर पर उभरती नक्काशी, गुंबदों में गूंजती हथौड़ों की आवाज और शाही खजाने से निकलती चांदी की खनक मुगल दौर की इमारतें सिर्फ पत्थरों की नहीं, बल्कि मिस्त्रियों के पसीने और हुनर की कहानी हैं. लेकिन क्या ये कारीगर महज मजदूर थे या शाही सम्मान के हकदार कलाकार? उनकी पगार कितनी थी, किसे सोना मिला और किसे सिर्फ अनाज? इतिहास के इन सवालों के जवाब चौंकाते हैं.

Continues below advertisement

शाही संरक्षण में कारीगरी का स्वर्णकाल

मुगल काल में मिस्त्री केवल निर्माण मजदूर नहीं थे, बल्कि प्रशिक्षित कारीगर और कलाकार माने जाते थे. अकबर से लेकर शाहजहां तक, शासकों ने कला और शिल्प को राज्य की प्रतिष्ठा से जोड़ा. शाही कारखानों जिन्हें ‘बयूतात’ कहा जाता था, में कारीगरों को संगठित ढंग से काम मिलता था. इन संस्थानों की निगरानी मीर-ए-समां जैसे उच्च अधिकारी करते थे, जो कच्चे माल, मजदूरी और गुणवत्ता तीनों पर नजर रखते थे. यही वजह थी कि मुगल स्थापत्य में निरंतरता और उत्कृष्टता दिखाई देती है.

Continues below advertisement

शैलियों का संगम और मिस्त्रियों की दक्षता

मुगल मिस्त्री फारसी, मध्य एशियाई और भारतीय परंपराओं के संगम में प्रशिक्षित थे. गुंबद, मेहराब, मीनार, जालीदार खिड़कियां और बारीक नक्काशी, इन सबमें उनकी महारत दिखती थी. सिर्फ वास्तुकला ही नहीं, लघु चित्रकला, रत्नजड़ित आभूषण, कपड़ा बुनाई और कशीदाकारी में भी ये कारीगर निपुण थे. मुगलई भोजन तक में शिल्प का भाव झलकता था, जहां तकनीक और स्वाद का मेल दिखाई देता है.

काम की संगठित व्यवस्था

शाही परियोजनाओं में काम विभाजन स्पष्ट था. प्रमुख वास्तुकार योजना बनाते थे, वरिष्ठ मिस्त्री तकनीकी निगरानी करते थे और सामान्य कारीगर क्रियान्वयन में जुटे रहते थे. बड़े निर्माण वर्षों तक चलते थे, इसलिए कारीगरों को स्थिर काम और नियमित भुगतान मिलता था. काम की निगरानी सख्त होती थी, क्योंकि शाही प्रतिष्ठा सीधे गुणवत्ता से जुड़ी थी.

हुनर के हिसाब से मेहनताना

मुगल काल में मिस्त्रियों की पगार एकसमान नहीं थी. यह कौशल, पद और परियोजना पर निर्भर करती थी. उच्च-स्तरीय कारीगरों और वास्तुकारों को असाधारण भुगतान मिलता था. शाहजहां के समय ताजमहल के प्रमुख वास्तुकार उस्ताद अहमद लाहौरी को लगभग 10,000 रुपये वार्षिक वेतन मिलने का उल्लेख मिलता है. उस दौर में यह राशि अत्यंत बड़ी मानी जाती थी, जिसे आज के मानकों में बहुत ऊंचे वेतन के बराबर समझा जा सकता है.

सामान्य मिस्त्री और मजदूरों की स्थिति

इसके विपरीत, सामान्य मिस्त्रियों और श्रमिकों को मासिक या दैनिक मजदूरी मिलती थी. भुगतान अक्सर चांदी के सिक्कों यानी रुपयों में होता था, कई बार अनाज के रूप में भी. यह मजदूरी सीमित थी, लेकिन शाही परियोजनाओं पर लंबे समय तक काम मिलने से आय स्थिर रहती थी. बड़े निर्माणों में शामिल होने से उनकी सामाजिक स्थिति भी बेहतर होती थी और कई कारीगर धीरे-धीरे संपन्न हो जाते थे.

वेतन से आगे- नजराने और जागीर

मुगल व्यवस्था में पगार के अलावा भी आय के स्रोत थे. उत्कृष्ट काम पर कारीगरों को नजराने मिलते थे, कभी-कभी जागीर के रूप में भूमि से आय भी दी जाती थी. इससे कुछ मिस्त्री खासे समृद्ध बने. शाही संरक्षण का अर्थ केवल पैसा नहीं, बल्कि सुरक्षा, सम्मान और निरंतर काम भी था, जो उस समय बहुत मायने रखता था.

यह भी पढ़ें: Hottest Place On Earth: यह है दुनिया की सबसे गर्म जगह, यहां कभी नहीं पड़ती ठंड