इंसान का जीवन धीरे धीरे छोटा होता जा रहा है. पहले जहां इंसान 100 साल तक जीते थे अब 70 सही से पार कर जाएं तो भगवान को धन्यवाद देते हैं. दरअसल, ये सब कुछ इसलिए हो रहा है क्योंकि हमारी लाइफस्टाइल पहले के मुकाबले काफी ज्यादा खराब हो गई है. वहीं जो लोग सिगरेट पीते हैं, उनकी लाइफ तो और छोटी होती जा रही है, ऐसा हम नहीं बल्कि रिसर्च कह रहे हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे सिगरेट जेनटिक क्लॉक के जरिए तेजी से आपकी उम्र कम कर रही है.


क्या होता है जेनेटिक क्लॉक


जेनेटिक क्लॉक किसी भी जीव के उम्र पर प्रभाव डालता है. यानी अगर ये सही चल रहा है तो आपकी उम्र तय समय से ही बढ़ेगी, यानी आप जल्दी बूढ़े नहीं होंगे. जबकि अगर ये तेज हो गई तो आपकी उम्र भी तेजी से बढ़ने लगेगी. यानी आंकणों में तो आपकी उम्र कम होगी, लेकिन आपके शरीर पर इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा. सिगरेट इसी को प्रभावित करता है.


सिगरेट का इस पर कैसे प्रभाव पड़ता है


यूरोपियन रेस्पिरेटरी सोसाइटी इंटरनेशनल कांग्रेस में हैंगझोऊ नॉर्मल यनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ क्लीनिकल मेडिसिन की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सियू दाई ने एक रिसर्च पेश की. इस रिसर्च की रिपोर्ट से ये बात साफ तौर पर साबित हो रही थी कि कैसे सिगरेट ल्यूकोसाइट टेलोमियर की लंबाई को प्रभावित करता है. आपको बता दें, ल्यूकोसाइट टेलोमियर हमारी उम्र के ढलने की प्रक्रिया को दर्शाता है, जब सिगरेट की वजह से इसकी लंबाई कम हो जाती है तो उम्र ढलने के प्रभाव हमारे शरीर पर तेजी से दिखाई देने लगते हैं.


4 लाख से ज्यादा लोगों पर हुआ शोध


वैज्ञानिकों ने ये शोध 472174 लोगों पर किया. वैज्ञानिकों ने यूके बायोबैंकके सेहत और अनुवांशिकी संबंधी आंकड़ों का विश्लेषण किया और तब जाकर इस नतीजे पर पहुंचे कि सिगरेट कैसे हमारे जेनेटिक क्लॉक को प्रभावित कर रहा है. वैज्ञानिकों ने इस शोध में पाया कि जो लोग धूम्रपान करते हैं उनके ल्यूकोसाइट टेलोमियर की लंबाई, जो लोग धुम्रपान नहीं करते...उनके मुकाबले कम बढ़ी हुई है.


ये भी पढ़ें: India-Canada: ‘फाइव आइज' पैक्ट में भारत को शामिल करने का आ चुका है प्रस्ताव, जानिए अगर ऐसा हुआ तो भारत को क्या होगा फायदा?