Air Hostess Salaryकई लड़कियां आसमान में उड़ने का शौक लिए एयरहोस्टेस बनना चाहती हैं. ऐेसे में अक्सर लड़कियों के मन में यही सवाल रहता है कि एयरहोस्टेस कैसे बने, उसके लिए क्या योग्यता चाहिए और एयरहोस्टेस की सैलरी कितनी होती है. तो चलिए आज हम आपके सभी सवालों के जवाब देते हैं साथ ही ये भी जानेंगे कि आख़िर इंटरनेशनल फ्लाइट्स में एयरहोस्टेस की सैलरी कितनी होती है और क्या इंटरनेशल फ्लाइट्स में हर बार उन्हें भी वीज़ा लेने की ज़रूरत पड़ती है. चलिए जानते हैं.


एयरहोस्टेस बनने के लिए करें ये पढ़ाई


सबसे पहले जान लेते हैं कि एयरहोस्टेस बनने के लिए पढ़ना क्या पढ़ता है. तो बता दें कि आप किसी भी स्ट्रीम में 12th की पढ़ाई कर सकते हैं. इसमें फ़िज़िक्स, केमिस्ट्री, आर्ट्स या कॉमर्स की ज़रूरत नहीं होती है. हालांकि  इसके लिए 12th में कम से कम आपके 50% मार्क्स होना ज़रूरी होता है. इससे ज़्यादा एकेडमिक की ज़रूरत नहीं होती है, क्योंकि एयरहोस्टेस बनने के लिए एकेडमिक से ज़्यादा पर्सनालिटी मायने रखती है.


यदि कोई लड़की एयरहोस्टेस बनना चाहती है तो उसकी हाइट कम से कम 5.5 होनी चाहिए. साथ ही आपका वजन भी मेंटेन होना चाहिए. यदि आपकी हाइट 5.5 है तो आपका वजन 55 से 60 किलो तक होना चाहिेए.


आम फ्लाइट्स से ज़्यादा होती है इंटरनेशनल फ्लाइट्स में सैलरी


आम फ्लाइट्स की तुलना में एयरहोस्टेस को इंटरनेशनल फ्लाइट्स में ज्यादा सैलरी मिलती है. इसके लिए सबसे पहले बारहवीं की पढ़ाई करने के बाद किसी इंस्टीट्यूट से कोर्स करना पड़ता है. ये कोर्स 2 साल का होता है. इसकी फ़ीस सालाना एक से डेढ़ लाख रुपये तक होती है. इसके अलावा डोमेस्टिक फ्लाइट्स की एयरहोस्टेस की मिनिमम फ़ीस 50 हज़ार रुपए तक होती है तो वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स में उनकी सैलरी 2 से 3 लाख रुपये भी हो सकती है


इंटरनेशनल फ्लाइट्स में एयरहोस्टेस को अलग से लेना होता है वीजा?


यदि आप सोच रहे हैं कि एयरहोस्टेस को अलग से किसी वीजा की जरूरत नहीं पड़ती होगी तो बता दें कि ऐसा नहीं हैकुछ देशों में तो पायलट्स और एयरहोस्टेस बिना वीजा के सफर कर सकते हैं वहीं कुछ देशों के लिए उन्हें इस स्पेशल वीजा की जरूरत पड़ती है साथ ही पासपोर्ट की भी. हालांकि उनके पासपोर्ट पर अलग से स्टांप नहीं लगता.


यह भी पढ़ें: आपके घरों से जो गाड़ी वाले लाखों टन कचरा ले जाते हैं, वो जाता कहां है और उसका होता क्या है?