भारत ने पाकिस्तान की  Fateh 2 मिसाइल को ढेर कर दिया है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से नापाक मिशन बुन्यान-उल-मर्सूस को शुरू किया गया है. पाकिस्तानी सेना की तरफ से बताया गया है कि भारत को जवाब देने के लिए इस मिशन को शुरू किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, देश के सभी प्रमुख शहरों में अलर्ट रखा गया है.

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से भारत को निशाना बनाते हुए  Fateh 2 मिसाइल को लॉन्च किया गया था हालांकि, भारत की मजबूत एयर डिफेंस ने पाकिस्तान की इस लंबी दूरी की मिसाइल को हरियाणा के सिरसा में ही मार गिराया. चलिए, आपको बताते हैं कि कितनी है पाकिस्तानी Fateh 2 मिसाइल की रेंज

Fateh 2 मिसाइल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फतह 2 एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी रेंज करीब 400 किलो मीटर से भी ज्यादा है. हालांकि यह हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल है या नहीं इसको लेकर कोई स्पष्ट ओपन-सोर्स डेटा उपलब्ध नहीं है जिसे इसे पूरी तरह से हाइपरसौनिक बैलिस्टिक मिसाइल कहा जा सके. इसको ईरान ने बनाया है जो अपने सटीक लक्ष्य के लिए जानी जाती है.

इसमें लगे गाइडेड आर्टिलरी रॉकेट से जंग के दौरान किसी भी लक्ष्य को सटीकता से निशाना लगाया जा सकता है. Fateh 2, Fateh 1 का एक अपग्रेडेड वर्जन है. जिसका तुलना आधुनिक गाइडेड रॉकेट जिसमें यूएस का HIMARS-launched GMLRS या फिर China’s PHL-series systems से की जाती है.

रिपोर्ट्स में इस बात की संभावना जताई गई है कि,  Fateh 2 पारंपरिक विस्फोटक या फिर शायद छोटे स्तर के परमाणु हथियार को ले जाने में सक्षम है. इसमें गैर- परमाणु हथियारों से सटीकता से निशाना लगाने की क्षमता है जिससे युद्ध के समय परमाणु हमले की निर्भरता काफी कम हो जाता है. पाकिस्तान को अपने इस मिसाइल पर काफी नाज था जिसे भारत की मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया है. 

इसे भी पढ़ें- क्या UPSC का रिजल्ट जारी होते ही IAS को सैलरी मिलने लगती है? जान लीजिए जवाब