देश में इंडियन प्रीमियर लीग चल रहा है. क्रिकेट के दीवानों के लिए ये किसी त्योहार से कम नहीं है. भारत में सबसे ज्यादा अगर किसी खेल की दीवानगी देखी जाती है तो वो है क्रिकेट की. यहां हर गली-गली में बच्चे आपको क्रिकेट खेलते दिख जाएंगे. हालांकि, ज्यादातर लोग सिर्फ क्रिकेट खेलते हैं...उन्हें उससे जुड़ी इतनी जानकारी नहीं होती.
खासतौर से जनरल नॉलेज टाइप की जानकारी. आपने अब तक लोगों को क्रिकेट का फुल फॉर्म पूछते देखा होगा, लेकिन क्या आपसे किसी ने CRICKET शब्द का फुल फॉर्म पूछा है. चलिए आज हम आपको बताते हैं. इसके साथ ही इसे हिंदी में क्या कहते हैं ये भी बता देते हैं.
क्या है क्रिकेट का फुल फॉर्म
क्रिकेट को जेंटलमेन गेम कहा जाता है. यह इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल है. इसे जेंटलमेन गेम क्यों कहा जाता है, ये बात इसके फुल फॉर्म में ही मौजूद है. CRICKET शब्द के हर वर्ड का एक खास मतलब है और यही मतलब ही इसे जेंटलमेन गेम बनाता है. Abbreviations.com के मुताबिक, CRICKET का फुल फॉर्म है-
C- Customer FocusR- Respect for IndividualI- IntegrityC- Community ContributionK- Knowledge WorshipE- Entrepreneurship & InnovationT- Teamwork
यहां बताए गए हर शब्द में आपको वो सभी खूबियां देखने को मिलेंगी जो एक जेंटलमैन में होनी चाहिए. यही वजह है कि इसे जेंटलमैन गेम कहा जाता है. आज के बाद अगर आपसे कोई पूछे कि क्रिकेट का फुल फॉर्म क्या है...तो उसे जरूर बताएं. इसके साथ ही अपने दोस्तों से भी इस सवाल का जवाब पूछें, ताकि पता तो चले कि इस सवाल का जवाब किसे किसे पता है.
क्रिकेट को हिंदी में क्या कहा जाता है
क्रिकेट अंग्रेजी में तो बेहत सामान्य सा शब्द लगता है, लेकिन हिंदी में इसका नाम बेहद पेचीदा और कठिन है. क्रिकेट को हिंदी में 'गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता' कहते हैं. क्रिकेट के साथ-साथ बैट्समैन, बॉलर और अंपायर का भी हिंदी में नाम है. बैट्समैन को बल्लेबाज कहा जाता है, बॉलर को गेंदबाज कहा जाता है, जबकि अंपायर को हिंदी में निर्णायक कहते हैं.
ये भी पढ़ें: पानी में तो बर्फ का टुकड़ा तैरता है... फिर शराब में जाते ही ये डूब क्यों जाता है?