Burj Khalifa: दुबई दुनिया के खूबसूरत शहरों में गिना जाता है. दुबई में दुनिया की तमाम लग्जरी मौजूद है. और दुबई में मौजूद है दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा. साल 2009 में बनी बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. इसकी लंबाई 820 मीटर है और इसमें 163 मंजिलें हैं.  स्विमिंग, जिम, मॉल, ऑफिस, सिनेमा सब कुछ इस इमारत में मौजूद है. जरा सोचिए 820 मीटर ऊंची इमारत के टॉप फ्लोर पर कोई जाता होगा. तो कैसा नजारा देखा होगा. लेकिन आपको बता दें बुर्ज खलीफा के सबसे टॉप फ्लोर पर जाना. आम पब्लिक के लिए अलाउड नहीं है. आइए जानते हैं क्या है बुर्ज खलीफा के टॉप फ्लोर पर. क्यों नहीं जा सकती आम जनता?


नहीं जा सकते बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर


कोई भी दुबई जाता है तो वह बुर्ज खलीफा इमारत को देखे बिना नहीं लौटता. कई लोग तो सिर्फ इस इमारत को देखने की दुबई जाते हैं. 163 मंजिला इस इमारत में दुनिया की सभी बेहतरीन सुविधाएं मौजूद है. जो लोग यहां रहते हैं या फिर इस इमारत में घूमने जाते हैं. उन्हें इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर जाने की इजाजत नहीं होती. दरअसल यह किसी खुफिया वजह से नहीं होता. बल्कि बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर बड़े कॉरपोरेट ऑफिस हैं. इसलिए वहां सिर्फ उन ऑफिस से जुड़े हुए लोगों को ही जाने की अनुमति होती है. इसके साथ ही बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर सेलिब्रिटीज का शूट भी होता रहता है. 


घूमने के लिए लेनी पड़ती है परमिशन 


बुर्ज खलीफा घूमने के लिए कोई भी जा सकता है. बस उसे वहां घूमने के लिए टिकट लेना होता है. टिकट लेने के बाद आप बुर्ज खलीफा घूम सकते हैं. लेकिन इसमें आप पूरी बुर्ज खलीफा नहीं घूम सकते. कुछ एरिया ऐसे हैं जहां आम जनता को जाने की अनुमति नहीं है और बिल्डिंग का टॉप फ्लोर भी उन्हीं हिस्सों में आता है.  लेकिन अगर वहां आप जाना चाहते हैं तो आप उसके लिए परमिशन लेनी पड़ती है. लेकिन सामान्य तौर पर आम टूरिस्ट को यह परमिशन नहीं मिलती. अगर कोई सेलिब्रिटी इसके लिए अप्लाई करता है. तो उन्हें वहां जाने की  इजाजत मिल जाती है. 


यह भी पढ़ें: कितने करोड़ का आता है एक प्राइवेट जेट, जानिए भारत में कितने लोगों के पास है ये खास जेट