ईरान के सिस्तान-ओ-बलूचिस्तान पर हमले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय नेे कहा कि उनकी सेना नेे मर्ग बर सर्मचार नाम का अभियान चलाकर आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया है. वहीं पाकिस्तान का इस मामले में ये भी कहना है कि वो इस आंतकवादी संगठन से जुड़ी अपनी चिंताएं कई बार ईरान से साझा कर चुका है लेकिन हर बार उन्हें नजरअंदाज किया गया इसलिए गुरुवार को उन्होंने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इन सब के इतर क्या आप जानतेे हैं कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी क्या है और कैसे ये बन गया आतंकी समूह.


क्या है बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी
बता दें बलोच लिबरेशन आर्मी का गठन साल 2000 में हुआ था. ये संगठन बलूचिस्तान प्रांत में चीन की परियोजनाओं पर हमला करता है. ऐसा माना जाता है कि बलोच लिबरेशन आर्मी के संदिग्ध ईरान में छुपे हैं. पाकिस्तान का कहना है कि गुरुवार को ईरान में उसने बलोच लिबरेशन आर्मी के अड्डों पर ही हमला किया था. 


बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी के निशानेे पर क्यों है चीन?
दरअसल बलूचिस्तान के लोग लंबे समय से पाकिस्तान से अलग होने के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन इस संगठन केे निशाने पर चीनी लोग तब आ गए जब उन्होंने बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन पाकिस्तान सरकार से अनुमति से करना शुरू कर दिया. इसके बाद से ही बलूचिस्तान के लोग चीन के लोगों पर इस तरह के हमले करते आ रहे हैं.


पिछले 70 सालों से ज्यादा समय से आजादी की मांग कर रहे बलूचिस्तान में कई चरमपंथी संगठन हैं, लेकिन वहां का सबसे बड़ा चरमपंथी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी है. कहा जा रहा है कि इस संगठन ने ईरान की कुछ जगहों को अपना ठिकाना बनाया हुआ है.


प्राकृतिक संसाधनों का धनी है बलूचिस्तान
कहा जाता है बलूचिस्तान प्राकृतिक संसाधनों का धनी है. यहां प्रचूर मात्रा में प्राकृतिक संपदा है. यहांं सबसे बड़ी प्राकृतिक गैस फील्ड है. सोने जैसी कीमती धातुओं की खान है. इस जगह पर पिछले कुछ सालों में सोने के अयस्कों का उत्पादन खूब बढ़ा है. कुल मिलाकर पाकिस्तान का ये ऐसा राज्य है, जहां खूब खनिज संपदा है.


यह भी पढ़ें: ये फील्ड हैं ग्रामीण इलाकों के बच्चों की पहली पसंद, रिपोर्ट में हुआ खुलासा