भारत के लोग आजकल इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं, लेकिन महंगे यूरोपीय देशों की जगह अब लोग उन खूबसूरत देशों की ओर ध्यान दे रहे हैं जहां कम पैसों में ज्यादा एक्सपीरियंस मिल सके. ऐसे में वियतनाम ऐसा ही एक देश है जो अपने नेचुरल सुंदरता, ऐतिहासिक जगहों, रिच कल्चर और टेस्टी खाने के लिए जाना जाता है और सबसे खास बात ये है कि वियतनाम की करेंसी यानी वियतनामी डोंग (VND), भारतीय रुपये के मुकाबले काफी सस्ती है जिसकी वजह से आप वहां बेहद कम बजट में बहुत कुछ एक्सप्लोर कर सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत के 10000 रुपये से वियतनाम में क्या-क्या खरीद सकते हैं. और यहां की करेंसी कितनी कमजोर है.

Continues below advertisement

भारत और वियतनाम करेंसी, कितना कमजोर है वियतनामी डोंग?

भारत से वियतनाम की करेंसी कई ज्यादा कमजोर है. यहां 1 भारतीय रुपये लगभग 299.3 वियतनामी डोंग के बराबर है, यानी कि 100 भारतीय रुपया लगभग 29,930 वियतनामी डोंगऔर 10,000 भारतीय रुपये लगभग 29,93,000 वियतनामी डोंग के बराबर है.ऐसे में आप भारत के 10000 रुपये से वियतनाम में लगभग 30 लाख वियतनामी डोंग की खरीदारी कर सकते हैं.

Continues below advertisement

भारत के 10,000 रुपये से वियतनाम में क्या-क्या खरीद सकते है?

1. वियतनामी फूड: वियतनाम का स्ट्रीट फूड बेहद सस्ता और टेस्टी होता है. यहां आपको एक गरमागरम नूडल सूप जिसे फो कहते हैं सिर्फ 50 से 80 रुपये में मिल जाएगा यानी 30,000 से 50,000 वियतनामी डोंग में इसे खरीद सकते हैं. इसके अलावा बन चा, Grilled पोर्क और नूडल्स भी आप 40,000 वियतनामी डोंग में इसे खरीद सकते हैं. ऐसे में 10,000 रुपये में आप आराम से कई बार खाना खा सकते हैं! यानी कि हर दिन 3 टाइम के खाने के हिसाब से कई दिन तक बढ़िया खाना मिल सकता है.

2. स्नैक्स और मिठाइयां: छोटे-छोटे स्ट्रीट स्नैक्स जैसे बबल टी  20,000 VND, तले हुए स्नैक्स 10,000 से 25,000 VND और वियतनामी मिठाई सिर्फ 5,000 से 15,000 VND में आसानी से मिल जाते हैं, 10,000 में आप ज्यादा से ज्यादा स्नैक्स खरीद सकते हैं, वो भी हर बार कुछ नया ट्राई कर सकते हैं.

3. होमस्टे और बजट होटल: भारत के 10,000 रुपये से वियतनाम में कुछ इलाकों में रहने के लिए होमस्टे 90,000 - 120,000 VND यानी वियतनामी डोंग प्रति रात में मिल जाते हैं.

4. वियतनाम एक्सप्लोर: वियतनाम में लोकल ट्रांसपोर्ट बेहद सस्ता है.एक बस का टिकट 10,000 VND और Grab टैक्सी से 5-6 किमी की दूरी 30,000 - 50,000 VND में तय की जा सकती है. इलेक्ट्रिक बाइक भी 100,000 VND प्रतिदिन में किराये पर मिलती है. 10,000 में आप करीब कई बार लोकल ट्रैवल कर सकते हैं, जो पूरी ट्रिप को आसान बना देता है.

5. खूबसूरत गिफ्ट्स: छोटे गिफ्ट जैसे फ्रिज मैग्नेट, कीचेन 20,000 से 50,000 VND में, और ट्रेडिशनल कैप या हैंडमेड आइटम 50,000 से 100,000 VND में मिल जाते हैं. यहां 10,000 में आप कई प्यारे गिफ्ट खरीद सकते हैं.

6. मूवी टाइम: यहां आप 45,000 से 100,000 VND फिल्म देख सकते हैं और वियतनाम में म्यूजियम की एंट्री  20,000 - 40,000 VND मिलती है 10,000 में कई दिन तक रोज कुछ नया एक्सपीरियंस कर सकते हैं जैसे कोई फिल्म, म्यूजियम या लोकल ड्रिंक.

यह भी पढ़े : Best Ropeway in India: ये हैं भारत की बेस्ट रोपवे राइड्स, यहां मिलेगा रोमांच और नेचर से नजदीकी का अनोखा अनुभव