पोर्न, एक ऐसी काली दुनिया जिसके बारे में लगभग हर शख्स को पता है, खासकर युवाओं को. हम युवाओं की बात इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि पोर्नोग्राफी की लत का सबसे बड़ा शिकार युवा ही हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में 11 से 16 साल के 53 फीसदी से ज्यादा हुआ इसकी चपेट में हैं और भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है. खैर, पोर्नोग्राफी की काली दुनिया में एक नया नाम जुड़ा है- लाइव पोर्नोग्राफी. 

भले ही लाइव पोर्नोग्राफी का चलन नया हो, लेकिन इसकी जड़ें काफी गहरी हो चुकी हैं. यहां तक कि अमेरिका और यूरोप के कई देश इसकी चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि ये लाइव पोर्नोग्राफी क्या है? ये काला धंधा कैसे काम करता है और दुनिया में सबसे ज्यादा लाइव पोर्नोग्राफी कहां होती है? 

क्या होती है लाइव पोर्नोग्राफी?

पोर्नोग्राफी की दुनिया में लाइव पोर्नोग्राफी एक नया शब्द है. हालांकि, कई युवा इसके बारे में जानते हैं. दरअसल, लाइव पोर्नोग्राफी में मॉडल कैमरे के सामने आकर सेक्स क्रियाएं करती हैं, जिनका प्रसारण दुनियाभर में होता है. इस दौरान दर्शक अपनी इच्छानुसार मॉडल को निर्देश देते हैं और उनकी क्रियाओं को मॉनीटर करते हैं. दर्शकों के अनुरोध पर मॉडल अतरंग क्रियाओं को अंजाम देती हैं. खास बात यह है कि लाइव पोर्नोग्राफी इस हद तक घर कर चुकी है कि मॉडल अपने घर में रहकर भी मोबाइल कैमरे के सामने सेक्स क्रियाओं को अंजाम देती हैं. यह एक तरह से ऐसा है, जैसे मोबाइल या लैपटॉप के कैमरे के सामने आकर किसी से वीडियो कॉल करना. 

दुनिया में सबसे ज्यादा कहां होती है लाइव पोर्नोग्राफी

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबिया एक ऐसा देश है जहां लाइव पोर्नोग्राफी बड़े स्तर पर हो रही है. यहां कई लड़कियां वेब कैम मॉडल के तौर पर काम कर रही हैं. बड़ी बात यह है कि कोई भी व्यक्ति अपने बेडरूम का इस्तेमाल वेब कैम मॉडल के लिए कर सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, सेक्स कैम उद्योग तेजी से विस्तार कर रहा है और 2017 के बाद पोर्नोग्राफी में वेबकैम उपयोगकर्ताओं की संख्या लगभग तीन गुना हो गई है. अप्रैल 2025 में यह संख्या 1.3 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है. कोलंबिया में वेबकैम मॉडल की संख्या 4 लाख के करीब है, जो दुनिया के किसी भी देश से अधिक हैं. यहां 12,000 से ज्यादा सेक्स कैम स्टूडियो संचालित होते हैं. दुनिया के कई देशों में 18 के ऊपर की महिलाओं के लिए यह वैध भी है. 

यह भी पढ़ें: एलन मस्क की तरह क्या भारत में भी कोई बिजनेसमैन बना सकता है अपनी पार्टी, इसके लिए कहां कराना होता है रजिस्ट्रेशन