Traffic Rules: सड़क पर आजकल वाहनों की संख्या पहले के मुकाबले काफी बढ़ गई है. हर किसी को अपनी खुद की गाड़ी से चलना पसंद है. अगर आप भी अपनी गाड़ी से ट्रेवल करते हैं तो आपको ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करना चाहिए. हर दिन बहुत सारे लोग रोड ऐक्सिडेंट में अपनी जान गंवा देते हैं. सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए जरूरी है कि आप सभी ट्रैफिक रूल्स का पालन करें. 

ट्रैफिक रूल्स का पालन न करने में आपका ही नुकसान है. ऐसा करके आप आपने साथ-साथ सड़क पर चल रहे बाकी लोगों की सुरक्षा को भी खतरे में डालते हैं. किसी वजह से अगर आप सुरक्षित रहते भी और रूल्स तोड़ते हुए ट्रैफिक पुलिस की नजरों में आ जाते हैं तो फिर आप चालान से नहीं बच सकते हैं. 

सड़क पर चलने वाले लोगों की सेफ्टी के लिए हर देश के अपने ट्रैफिक रूल्स होते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताएंगे, जो सुनने में आपको अजीब लग सकते हैं लेकिन अगर इनका पालन न किया जाए तो मोटा चालान हो सकता है.

गंदी कार चलाने पर होगा चालान

रूस जैसे देश में अगर आप अपनी कार को बिना साफ किए गंदी कार से ही ड्राइव करते हैं तो इसके लिए आपको 30EUR यानी करीब 2,693 रुपये का चालान भरना पड़ेगा.

बिना काला चश्मा पहने ड्राइविंग की तो कटेगा चालान

स्पेन में एक ऐसा ट्रैफिक रूल है जहां अगर आप बिना ब्लैक सनग्लासेज लगाए ड्राइविंग करते हैं तो इसके लिए आपको फाइन भरना पड़ता है. इस नियम के बनाने के पीछ एक बड़ी वजह है कि यहां की सरकार का मानना है कि सन ग्लास पहनकर गाड़ी चलाने से धूप की वजह से सड़क पर कोई भी हादसा होने से रोका जा सकता है.

शर्टलेस होकर ड्राइविंग करने पर चालान

थाईलैंड में अगर कोई भी आदमी या औरत टॉपलेस होकर ड्राइविंग करते पाए गए तो इसके लिए उन्हें चालान भरना पड़ता है. यहां पर टॉपलेस या शर्टलेस होकर कार चलाना अपराध है.

यह भी पढ़ें - क्या साही अपने कांटे शूट कर सकती है? जानिए क्यों इसपर हमला करते ही जानवर मर जाते हैं