Weird Rules Of Denmark For Singles: अपने यहां जब भी कोई लड़का या लड़की 22-23 साल का होता है तो घरवाले उसकी शादी के लिए रिश्ते देखना शुरू कर देते हैं. कहा जाता है कि अभी से नहीं देखेंगे तो 4-5 साल के बाद कैसे शादी हो पाएगी. लेकिन एक ऐसा देश है जहां पर कुछ अलग ही रिवाज देखने को मिलता है. वहां पर किसी लड़का या लड़की की शादी अगर 25 साल की उम्र तक नहीं होती है, तो उसके पूरे शरीर को दालचीनी से नहला दिया जाता है. वहीं अगर उम्र 30 साल हो गई है तो यही प्रक्रिया काली मिर्च के साथ दोहराई जाती है. चलिए बताते हैं कि ऐसा कहां पर होता है.
ऐसा कब किया जाता है
ये रस्म उस वक्त निभाई जाती है, जब कोई शख्स 25 साल का हो जाता है और तब तक भी उसकी शादी नहीं होती है, या वो शादी नहीं कर रहा होता है. हालांकि आजकल तो वहां भी ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है, लेकिन ये किसी जोर-जबरदस्ती के साथ नहीं बल्कि सिर्फ मजाक के तौर पर किया जाता है. हालांकि डेनमार्क के लोगों का कहना है कि यहां पर लंबे वक्त से ऐसा नहीं देखा गया है.
रस्म के दौरान क्या होता है
जिस शख्स पर दालचीनी डालनी होती है वो थोड़ी मात्रा में नहीं होती है. उसको पैर से अंगूठे से लेकर सिर के बाल तक अच्छी तरह से दालचीनी से नहलाया जाता है. कई बार तो लोग उसको दालचीनी के पानी में भी डाल देते और दालचीनी को पूरी तरह से गंदा कर देते हैं. नहलाने की ये प्रक्रिया कहीं घर के अंदर नहीं बल्कि खुले में सड़कों पर की जाती है. कई बार तो दालचीनी के साथ अंडे भी मिला दिए जाते हैं. वहीं जब कोई शख्स 30 साल का हो जाता है तो उसे काली मिर्च से नहलाया जाता है.
कैसे शुरू हुआ ये रिवाज
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट की मानें तो ये परंपरा बहुत पुरानी है. कहते हैं कि सालों पहले जब मसाले बेचने वाले व्यापारी बाहर घूमते रहते थे तो काफी वक्त तक उनकी शादी नहीं हो पाती थी. उनको अच्छा पार्टनर नहीं मिल पाता था. ऐसे सेल्समैन को पेपर ड्यूड्स और महिलाओं को पेपर मैडेन्स कहते थे. फिर उनके मसालों का कनेक्शन जोड़ा गया और ये परंपरा वहीं से शुरू हो गई.