Why Astronauts See The Sky Black: ऊपर फैले अनंत आसमान को जब हम देखते हैं तो वह हमें नीला दिखाई देता है. लेकिन क्या आपको यह पता है कि अंतरिक्ष यात्रियों को आसमान नीला नहीं बल्कि काला दिखाई देता है. आखिर इसका क्या कारण है कि हमें आसमान नीला और अंतरिक्ष यात्रियों को आसमान काला दिखाई देता है. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसके बारे में बताएंगे. 


हमें नीला क्यों दिखता है आसमान


सबसे पहले तो हम बात कर लेते हैं इस बात की कि आखिर हमें आसमान नीला क्यों दिखता है. असल में आसमान का रंग हमें नीला प्रकाश के प्रकीर्णन (Light Scattering) की वजह से दिखाई देता है. जब प्रकाश की किरणें हमारे वातावरण में प्रवेश करती हैं तो वायुमंडल में मौजूद धूल के कण की वजह से ये चारों ओर बिखर जाती हैं. जो प्रकाश बिखरा है वो नीला होता है जिसका प्रकीर्णन अधिक होता है.


यही कारण है कि आसमान हमें नीला दिखाई देता है. अगर सामान्य शब्दों में कहें तो प्रकाश का प्रकीर्णन आसमान के नीले दिखने का कारण है. अगर धरती पर वायुमंडल न हो तो न तो प्रकाश का प्रकीर्णन होगा और न ही हमें नीला आसमान दिखाई देगा.


अंतरिक्ष यात्री को काला क्यों दिखता है आसमान


आसमान नीले दिखने का कारण तो हमने ऊपर ही स्पष्ट कर दिया. अब आपके लिए ये समझना बहुत आसान होगा कि अंतरिक्ष से आसमान काला क्यों दिखता है. चूंकि वहां न तो वायुमंडल है और न ही प्रकाश का प्रकीर्णन हो पाता है. यही कारण है कि अंतरिक्ष यात्री को आसमान काला दिखाई देता है. इससे ये बात स्पष्ट होती है कि नीला आसमान दिखने के लिए वायुमंडल की उपस्थिति आवश्यक है. अगर अंतरिक्ष में भी पृथ्वी की तरह वायुमंडल होता तो वहां भी प्रकाश का प्रकीर्णन होता और संभवत: वहां भी आसमान का रंग नीला दिख सकता था. 


ये भी पढ़ें-


Bihar Tourism Department: हाइवे के किनारे खोले जाएंगे लग्जरी ढाबे और रेस्टोरेंट, दिया जाएगा 50 लाख रुपये तक का अनुदान


https://www.abplive.com/gk/when-fool-people-compared-with-donkey-reason-gk-fact-2224577/amp