भारतीय रुपया अगर डॉलर के मुकाबले कमजोर है तो ऐसे कई देशों की करेंसी है, जिसके मुकाबले भारतीय रुपया बहुत मजबूत है. आज हम आपको एक ऐसे ही देश के बारे में बताएंगे जहां अगर आप 1500 भारतीय रुपया लेकर जाएं तो वो 4 लाख के पार चला जाएगा. इस देश का नाम है वियतनाम. वियतनाम अपने स्ट्रीट फूड, कल्चर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. आप इस देश में भारत से सिर्फ कुछ हजार रुपये ले जा कर पूरा वियतनाम एक अमीर आदमी की तरह घूम सकते हैं.

एक रुपये के बराबर है 287.13 वियतनामी डोंग

वियतनाम में इस वक्त एक भारतीय रुपये की कीमत कुल 287.13 वियतनामी डोंग है. यानी अगर आप इस देश में 1500 भारतीय रुपया लेकर जाएंगे तो वह 4,30,434.22 वियतनामी डोंग हो जाएगा. इतने पैसे में आप वहां होटल से लेकर खाना पीना सब कर पाएंगे. इसके साथ ही आप वियतनाम के कोने कोने में घूम पाएंगे.

कब जाएं वियतनाम घूमने

वियतनाम जाने के लिए आपको किसी खास मौसम का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. यहां आप किसी भी मौसम में घूमने जा सकते हैं. लेकिन, ज्यादातर टूरिस्ट यहां दिसंबर से जनवरी के बीच जाना पसंद करते हैं. इस दौरान यहां लोग नए साल का जश्न मनाते हैं. दरअसल, सस्ते में विदेश में नए साल का जश्न जितना अच्छा यहां मनाया जाता है. वैसा कहीं नहीं होता है.

कहां कहां घूम सकते हैं

अगर आप वियतनाम घूमने जा रहे हैं तो आप वहां के हालोंग बे घूम सकते हैं. ये एक शानदार पर्यटन स्थल है. इस जगह को बे ऑफ डिसकडिंग ड्रैगन्स के रूप में भी जाना जाता है. साल 1994 में यूनेस्को मे इस शहर को विश्व धरोहरों में भी शामिल किया था. हनोई भी वियतनाम में घूमने लायक शानदार जगह है. हनोई वियतनाम की राजधानी है. यह शहर इतिहास से जुड़ा है. इस शहर में आप एक बार जाएंगे तो आपका मन करेगा कि आप यहीं रह जाएं. वियतनाम के उत्तर में बसा गियांग भी यहां आने वाले पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस शहर में वियतनाम घूमने वाला हर शख्स जाता है. आप अगर वियतनाम घूमने का प्लान बना रहे हैं और वहां प्राकृतिक सुंदरता का लाभ उठाना चाहते हैं तो ये जगह आपके लिए ही है.

ये भी पढ़ें: क्या फ्लाइट में अपने साथ 2 किलो घी ले जा सकते हैं? ये है नियम