Daily Life Hacks: अपनी रोजमर्रा की जिंदगी मे हम बहुत-सी ऐसी चीजें यूज करते हैं, जिनके सही इस्तेमाल करने का तरीका हमे मालूम ही नहीं है. इसी तरह की कुछ चीजें हम अपने किचन मे भी इस्तेमाल करते हैं. जब भी हम किचन मे कुकिंग के लिए जाते है तो खाना बनाने के लिए सबसे अहम तेल होता है. खाना सादा बन रहा हो या फिर पकवान, हर तरह के खाने के लिए तेल सबसे जरुरी है. कुकिंग ऑइल ज्यादातर प्लास्टिक की बोतल मे आता है. आज हम आपको ऑइल की बोतल के ढक्कन से जुड़ा एक ऐसा हैक बताने जा रहे हैं, जिसके बारे मे आपको जानकारी नहीं होगी. ऑइल की बोतल के ढक्कन के नीचे एक प्लास्टिक का टैब लगा रहता है, जिसे हम खींचकर बाहर निकाल देते हैं. क्या आपको इस टैब का सही इस्तेमाल करना आता है या आप भी इसे बेकार समझ कर फेंक देते हैं? 

क्यों फेंक दिया जाता है टैब को? 

कुकिंग ऑइल की बोतल मे लगे प्लास्टिक के टैब को आमतौर पर लोग निकाल कर कचरे मे फेंक देते हैं. क्योंकि लोगों को पता ही नहीं है कि उसका सही इस्तेमाल किस तरह किया जाता है. ज्यादातर लोग बोतल के मुंह को पूरी तरह खोलने के लिए इस टैब को निकाल देते हैं और उसको फेंक देते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत है, वो टैब बहुत ही काम की चीज है. जिसका सही इस्तेमाल करने पर आपको काफी मदद मिलेगी. आइए हम आपको ऑइल की बोतल पर लगे इस टैब का सही इस्तेमाल बताते हैं. 

किस काम आता है बोतल पर लगा टैब? 

कुकिंग ऑइल की बोतल के ढक्कन के नीचे लगे प्लास्टिक के टैब या लिड का काम तेल की धार को धीमा करने का होता है. ताकि आप बर्तन में जरूरत से ज्यादा तेल न डाल दें. अब आप सोच रहे होंगे कि इसको यूज किस तरह करें? आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले टैब या लिड को उंगली से खींचकर बाहर निकाल लें, उसके बाद उस टैब को फेंकने की जगह, उल्टा कर के बोतल के मुंह पर लगा दें. बोतल के मुंह पर बने प्लास्टिक के दांतों से उस टैब फंसा दिया जाता है, जिसके बाद जब तेल को बर्तन में डाला जाता है तो तेल धीमी धार के साथ गिरता है और जरूरत से ज्यादा मात्रा में बाहर नहीं निकलता है.

यह भी पढ़े - सहारा नहीं, बल्कि अंटार्कटिका में है दुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान! जानिए कैसे