Unique City Of India: भारत विविधता का देश है. यहां सभी शहरों की अपनी एक अलग पहचान है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे शहर के बारे में जो किसी खास वजह से अलग है. 28 राज्यों वाले इस देश में एक ऐसा शहर है जो सिर्फ एक या दो राज्यों की नहीं बल्कि तीन राज्यों की राजधानी है. आइए जानते हैं कौन सा है वह शहर.
वह शहर, जो तीन राज्यों की राजधानी
दरअसल यह शहर चंडीगढ़ है. चंडीगढ़ पंजाब, हरियाणा और एक केंद्र शासित प्रदेश होने की वजह से खुद की भी राजधानी है. आपको बता दें कि चंडीगढ़ दिल्ली से लगभग 243 किलोमीटर दूर उत्तर में है. यह पंजाब और हरियाणा दोनों के लिए एक राजधानी है और साथ ही यह एक केंद्र शासित प्रदेश भी है. यह बात इसलिए ज्यादा दिलचस्प है क्योंकि चंडीगढ़ केंद्र सरकार के अंदर अपना खुद का एक प्रशासन रखता है और साथ ही यह दो बड़े राज्यों का प्रशासनिक केंद्र भी है.
भारत का पहला आधुनिक शहर
चंडीगढ़ कोई आम शहर नहीं है. इसे भारत का पहला नियोजित शहर कहा जाता है. साथ ही यह भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के सपनों का शहर भी कहा जाता है. चंडीगढ़ को विश्व प्रसिद्ध स्विस फ्रांसीसी वास्तुकार ले कोर्बुसियर ने डिजाइन किया था. इन्होंने 1952 से 1959 तक पूरे 8 साल शहर के ढांचे को बनाने में बताएं. उनके डिजाइन में ज्योमेट्री के पैटर्न, चौड़ी सड़के और हरे भरे पार्क शामिल थे.
पेंशनभोगियों का स्वर्ग
यह शहर लगभग 65 साल से ज्यादा पुराना है, लेकिन इसकी इमारतें आज भी अपने आधुनिक सुंदरता और मजबूती के साथ खड़ी हैं. इस शहर की पहचान यहां का व्यवस्थित लेआउट, साफ सफाई और हरियाली है. यही वजह है कि इस भारत में रहने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक माना जाता है. इतना ही नहीं बल्कि आपको यह जानकर हैरानी होगी की पेंशनभोगियों के लिए इसे स्वर्ग के रूप में भी जाना जाता है. क्योंकि कई रिटायर्ड सरकारी अधिकारी शांतिपूर्ण माहौल और खूबसूरत बुनियादी ढांचे की वजह से यहां पर बसना पसंद करते हैं.
चंडीगढ़ की खूबसूरती और शानदार वास्तुकला इसे पर्यटकों और वास्तुकला प्रेमियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना देता है. चंडीगढ़ कार्य क्षमता और कलात्मकता का एक खूबसूरत मेल है.
यह भी पढ़ें: भारत के इस राज्य के नाम में नहीं लगती कोई मात्रा, यहां 450 साल से नहीं बुझा ये 'दीया'