Unique Wedding Traditions: शादी को लेकर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग रीति रिवाज देखने को मिलते हैं. भारत के उत्तरी हिस्से में जो रीति-रिवाज शादी के लिए अपनाए जाते हैं, उन्हें दक्षिण भारत में नहीं अपनाया जाता है. देश के अधिकांश हिस्से की ज्यादातर महिलाएं लाल साड़ी पहनकर शादी करती हैं, तो कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां महिलाएं शादी के लिए सफेद साड़ी पहनती हैं.

चलिए आज हम आपको उस देश के बारे में बताते हैं जहां शादी के बाद दुल्हन के मुंह पर कालिख पोतकर उसे घुमाया जाता है.

दूल्हा और दुल्हन दोनों निभाते हैं परंपरा

इस परंपरा को सिर्फ दुल्हन को ही नहीं बल्कि दूल्हे को भी निभाना होता है, उसके भी मुंह पर कालिख पोतकर उसे घुमाया जाता है. इस अजीबो गरीब परंपरा को स्कॉटलैंड में फॉलो किया जाता है. यहां शादी करने वाले कपल्स का मुंह काला किया जाता है. खास बात यह है कि इसे किसी एक क्षेत्र में नहीं बल्कि देश के अलग अलग कई हिस्सों में निभाया जाता है.

अजीब मान्यतास्कॉटलैंड में इस परंपरा को मानने के पीछे यह तर्क दिया जाता है कि इस परंपरा से नव विवाहित जोड़े के जिंदगी में आने वाली सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है और उनका जीवन खुशहाल हो जाता है. स्कॉटलैंड में लोगों के बीच यह मान्यता है कि नव विवाहित कपल्स के आसपास कई तरह की बुरी आत्माएं होती हैं. जब इनके मुंह पर कालिख पोती जाती है तो उसके बाद वो दूर हो जाती हैं. 

पहले से होती है तैयारी 

इस परंपरा को मनाने के लिए दूल्हे और दुल्हन के परिवार और उनके रिश्तेदारों की तरफ से काफी समय पहले से तैयारी शुरू कर दी जाती है. कालिख के लिए इसमें लगने वाली चिड़ियों के पंख, बेकार सॉस, खराब हो चुके अंडे, बेकार हो चुके दूध, जूतों की पॉलिश आदि तमाम चीजों को इकठ्ठा किया जाता है. जिस दिन यह शादी होती है उस दिन दूल्हे और दुल्हन के ऊपर इन चीजों को डाल दिया जाता है. इसके बाद कई कपल्स को आसपास की जगहों पर घुमाया जाता है.

इसे भी पढ़ें- थियेटर में मूवी शुरू होने से पहले कितनी देर तक दिखा सकते हैं विज्ञापन, क्या कहता है नियम?