Udaipur Grand Wedding: उदयपुर एक बार फिर किसी परियों की कहानी जैसा माहौल बिखेर रहा है. शहर की हवाओं में शहनाइयों की मिठास और महलों की दीवारों पर सजावट की रोशनी इस बात का निशान है कि कोई बहुत बड़ी शादी चल रही है. वामसी गदिराजू और नेत्रा मंटेना की शादी ने न सिर्फ उदयपुर, बल्कि पूरे देश में चर्चा का माहौल बना दिया है. खास बात यह है कि इस शादी में दुनिया के कई बड़े मेहमान पहुंचे हैं, जिनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला नाम डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर का है. लेकिन इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस शादी में कितना पैसा खर्चा होने जा रहा है और सबसे महंगी शादियों में यह शादी किस नंबर पर है.

Continues below advertisement

शादी की रस्में आज यानि 21 नवंबर से शुरू हो रही हैं और लगातार चार दिनों तक चलने वाली है. इतने लंबे समारोह का मतलब है भारी-भरकम खर्चा, और वही खर्च लोगों की दिलचस्पी का सबसे बड़ा कारण है. हर कोई यह जानना चाहता है कि इस शादी का बजट आखिर कितना है? और क्या यह शादी भारत की सबसे महंगी शादियों में शामिल हो सकती है?

सबसे महंगी वेडिंग लोकेशन

Continues below advertisement

सबसे पहले बात वेन्यू की. लीला द पैलेस, फतेह प्रकाश पैलेस, मानेक चौक, जनाना महल और सबसे खास जग मंदिर आइलैंड पैलेस… ये सभी जगह दुनिया के कुछ सबसे महंगे वेडिंग लोकेशंस माने जाते हैं. केवल एक दिन के लिए इन जगहों की बुकिंग लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में जाती है. झील पिछोला के बीच स्थित जग मंदिर में शादी का मेन इवेंट होना अपने-आप में एक शाही खर्चे की ओर इशारा करता है. 

कई गुना बढ़ जाता है बजट

उदयपुर को हमेशा से डेस्टिनेशन वेडिंग का गढ़ माना गया है, लेकिन इस बार जो तैयारियां की गई हैं, वे सामान्य से कहीं ज्यादा भव्य हैं. विदेशी मेहमानों के लिए प्राइवेट क्रूज, पारंपरिक स्वागत समारोह, राजस्थानी थीम पर आधारित डेकोरेशन, महंगी लाइटिंग और दुनिया भर से बुलाए गए कलाकार, ये सब मिलकर बजट को कई गुना बढ़ा देते हैं. 

कितना आएगा खर्चा और महंगी शादियों में किस नंबर पर?

रिपोर्ट्स की मानें तो इस शादी का कुल संभावित खर्च 200-300 करोड़ रुपए के बीच माना जा रहा है. अगर यह अनुमान सही साबित होता है, तो यह भारत की सबसे महंगी शादियों की लिस्ट में सीधे टॉप-5 में शामिल हो सकती है. लोगों की जिज्ञासा इसलिए भी बढ़ी है, क्योंकि ऐसी शादियां अक्सर उदयपुर की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान छोड़ जाती हैं. होटल्स फुल, ट्रैवल बिजनेस चमकता हुआ और लोकल कलाकारों से लेकर डेकोरेटर्स तक सभी को काम मिलता है. इस शादी ने भी उदयपुर में एक मिनी-फेस्टिवल जैसा माहौल बना दिया है. 

रॉयल अनुभव

और अब बात उस जगह की, जिसकी चर्चा हर शादी वाले सीजन में होती ही है, फेयरमोंट उदयपुर पैलेस. यह जगह सिर्फ एक होटल नहीं, बल्कि ऐसा अनुभव है जो शादी को किसी रॉयल फिल्म जैसा बना देता है. यहां शादी करना लाखों नहीं, करोड़ों में पड़ता है, लेकिन इसकी भव्यता बार-बार चर्चा में आती रहती है. शायद यही वजह है कि वामसी और नेत्रा की शादी ने लोगों को फिर याद दिला दिया कि उदयपुर क्यों दुनिया की टॉप वेडिंग डेस्टिनेशंस में आता है.

यह भी पढ़ें: एक दिन में कितना पैसा कमाते हैं राजू मंटेना, जानें कहां-कहां से करते हैं कमाई?