TV Channels Revenue Modle: पूरे परिवार के साथ टीवी के सामने बैठकर फिल्में देखना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इन फिल्मों को दिखाकर टीवी चैनल कितना पैसा कमा लेता है? तो भारत में टीवी इंडस्ट्री एक विशाल बाजार है ये आपको फिल्में दिखाकर करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं चलिए जानते हैं कि लगातार तीन फिल्में दिखाकर कितना पैसा कमा लेता है टीवी चैनल?
विज्ञापन से होती है बंपर कमाई टेलीविजन की कमाई का संबंध आपसे जुड़ा है. आप जितनी देर तक कोई पिक्चर देखेंगे चैनल की कमाई उतनी होगी. दरअसल, टीवी चैनल्स के कमाई का सबसे बड़ा जरिया एडवर्टाइजमेंट यानि विज्ञापन होते हैं. इसमें से आधे से ज्यादा पैसा विज्ञापनों से आता है. फिल्में टीवी चैनलों के लिए सोने का खजाना हैं, क्योंकि ये दर्शकों को टीवी से जोड़े रखती हैं. जब दर्शक बढ़ते हैं तो चैनल की रेटिंग यानी TRP बढ़ती है और TRP का मतलब है विज्ञापनदाताओं की भीड़. ज्यादा TRP मतलब ज्यादा कमाई.
फिल्में कैसे आती हैं? टीवी चैनल फिल्मों को प्रोड्यूसर्स से खरीदते हैं. कोई फिल्म थिएटर में रिलीज होने के बाद पहले OTT प्लेटफॉर्म्स पर जाती है, फिर टीवी चैनलों को बेची जाती है. एक औसत हिंदी फिल्म के टीवी राइट्स करोड़ों में होती है. तीन फिल्मों के लिए चैनल को 15 से 30 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं ये फिल्मों की लोकप्रियता पर डिपेंड करती है. लेकिन असली खेल तो इसके बाद शुरू होता है.
विज्ञापनों की कमाई
चैनल की सबसे बड़ी कमाई विज्ञापनों से होती है. एक बड़े चैनल जैसे स्टार प्लस, जी टीवी या सोनी पर अगर फिल्म की TRP अच्छी है, तो 10 सेकंड के विज्ञापन का रेट 2 से 5 लाख रुपये तक हो सकता है. एक फिल्म 2.5 घंटे की होती है, जिसमें 8-10 विज्ञापन ब्रेक आते हैं. यानी कुल 20-30 मिनट का विज्ञापन समय. हर ब्रेक में 5-6 विज्ञापन चलते हैं. इस हिसाब से एक फिल्म से 1 से 2 करोड़ रुपये की कमाई हो सकती है. तीन फिल्मों के लिए ये रकम 3 से 6 करोड़ तक पहुंच सकती है.
स्पॉन्सरशिप और अन्य कमाई चैनल सिर्फ विज्ञापनों पर नहीं रुकते. कई बार बड़े ब्रांड्स पूरी फिल्म को स्पॉन्सर करते हैं. ऐसी स्पॉन्सरशिप से 1-2 करोड़ रुपये अलग से आ सकते हैं. इसके अलावा चैनल पुरानी फिल्मों को बार-बार दिखाकर भी कमाई करते हैं, क्योंकि तब राइट्स का खर्चा पहले ही निकल चुका होता है. कुछ चैनल डीटीएच या केबल ऑपरेटर्स से भी अतिरिक्त फीस लेते हैं क्योंकि वो अपने पैकेज में इसे बेचते हैं.
इसे भी पढ़ें-कैसे होती है आईपीएल में टीम मालिकों को कमाई, जान लीजिए पूरा गणित