Treacherous In Hindi: अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए हमें भाषा की जरूरत होती है. भाषा के जरिए बोलकर या लिखकर, इन दो तरीकों से हम किसी दूसरे व्यक्ति के सामने अपने विचार प्रस्तुत करते हैं. कभी-कभी हम अपनी डेली लाइफ में कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल भी करते हैं जिनमें पूरी बात का सार छिपा होता है. लोग बड़ी बात न कहते हुए उस एक शब्द को इस्तेमाल करते हैं जिसमें उस बात का पूरा भाव होता है. हर भाषा में ऐसे शब्द होते हैं. ऐसा ही एक शब्द है 'नमकहराम'. शायद ज्यादातर लोगों को इसका मतलब पता होगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं ये शब्द बना कैसे? आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि नमकहराम शब्द कैसे बना और इसका मतलब क्या होता है. जानने के लिए पढ़ते रहिए इस आर्टिकल को...

भारत की भूमि ऐसी दिलचस्प जगह है जहां पर दो संस्कृति, दो साहित्य या दो भाषाएं मिलकर एक और संस्कृति, साहित्य या भाषा को जन्म देते हैं. संस्कृत भाषा से जन्म लेने वाली हिंदी भाषा इतनी विनम्र है कि उसने बीमार, जहर, आराम, जल्दी और बहादुर जैसे दूसरी भाषाओं के शब्दों को अपनेपन के साथ अपने हिंदी परिवार में शामिल कर लिया. मजे की बात तो यह है कि ज्यादातर लोगों को यह पता भी नहीं है कि ये हिंदी भाषा के शब्द नहीं है. नमकहराम शब्द की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. आइए जानते हैं.

'नमकहराम' का अर्थनमकहराम शब्द उस व्यक्ति के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो पहले आपके साथ होता है फिर आपके साथ गद्दारी कर देता है. इसपर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बनीं है. लोकप्रिय अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फिल्म जिसका नाम 'नमकहराम' था, के माध्यम से यह तो समझा दिया कि नमकहराम शब्द का भाव क्या होता है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि ये शब्द बना कैसे है. हिंदी व्याकरण की बात करें तो इस तरह के शब्द का उल्लेख हिंदी में नहीं है. दरअसल, यह शब्द दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना है. आइए जानते हैं नमकहराम शब्द कैसे बना, 

नमक और हराम हैं दो अलग भाषाओं के शब्दभाषा के कुछ जानकारों, विशेषज्ञों और लेखकों का कहना है कि 'नमकहराम' शब्द दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है. यह 'नमक' और 'हराम' दो शब्दों से मिलकर बना है. जिसमें से नमक फारसी शब्द है, जबकि हराम शब्द अरबी भाषा से लिया गया है. इतिहासकारों का कहना है कि फारसी और अरबी शब्दों की मुलाकात भारत की धरती पर हुई और कई नए शब्दों का जन्म हुआ जिनमें से नमकहराम भी एक है.

यह भी पढ़ें -

बैचलर पार्टी...बैचलर डिग्री! आखिर इस 'बैचलर' शब्द के कितने मतलब होते हैं?