दुनिया में लगभग हर घर में आपको एक गाड़ी दिख ही जाएगी. फिर चाहे वो बाइक हो या फिर कार. सभी अपनी सहूलियत के हिसाब से गाड़ियां खरीदते हैं. इन सभी वाहनों के लिए आपको समय समय पर सर्विस करानी पड़ती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि हवाई जहाज की सर्विस कैसे की जाती है और इसका खर्च कितना आता है. आपके इसी सवाल का आज हम आपको उत्तर देंगे जिसे जानने के बाद आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. जी हां, हवाई जहाज को रखना और उस पर खर्च करना हर किसी के बस की बात नहीं है. जब तक विमान आपको पैसे कमा कर नहीं दे रहा तब तक वो किसी काम का नहीं है.
हवाई जहाज की सर्विसिंग कहां होती है?
हवाई जहाज की सर्विसिंग एयरलाइन के मेंटेनेंस हैंगर पर होती है. आपको बता दें कि बड़े एयरपोर्ट्स पर एयरलाइंस के अपने हैंगर होते हैं, जहां जहाजों की नियमित जांच और रिपेयरिंग की जाती है. इसके अलावा MRO (Maintenance, Repair & Overhaul) फैसिलिटी भी हवाई जहाज की सर्विस के लिए होती है. ये स्पेशल मेंटेनेंस सेंटर होते हैं, जहां एयरक्राफ्ट की डीप इंस्पेक्शन और रिपेयर किए जाते हैं. भारत में बड़े MRO हब मुंबई, हैदराबाद, नागपुर और बेंगलुरु में हैं. इसके अलावा लाइन मेंटेनेंस स्टेशन भी होते हैं यह एयरपोर्ट पर रनवे के पास छोटे मेंटेनेंस स्टेशन होते हैं, जहां उड़ान से पहले छोटी-मोटी चेकिंग और रिपेयर होती है.