दुनिया में लाखों प्रजाति के जीव मौजूद हैं. इन जीवों में अलग-अलग खासियत भी होती है, जिसके लिए इन्हें जाना जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे जीव के बारे में बताने वाले हैं, जिसके शरीर पर हजारों आंखें मौजूद हैं. वैज्ञानिकों ने इस जीव के ऊपर रिसर्च किया है, ताकि ये पता चल सके कि क्या वाकई में ये जीव इन हजारों आंखों से देखने का काम करता है. 
 
पूरे शरीर पर हैं सिर्फ आंखें


बता दें कि वैज्ञानिकों को एक अजीबोगरीब समुद्री जीवों का पूरा समूह मिला है. ये जीव दिखने में काफी अजीब लगते हैं. इस जीव के शरीर पर हज़ारों की संख्या में आंखें मौजूद हैं. बता दें कि ये कैटन प्रजाति के जीव स्नेल की तरह होते हैं, जिनके शरीर पर शेल्स होते हैं. लेकिन सबसे आश्चर्य की बात ये है कि इनके शेल्स पर हज़ारों की संख्या में आंखें होती हैं, जिनमें लेंसेज़ लगे होते हैं. ये बेहद छोटी-छोटी होती हैं और सेंसरी ऑर्गन की तरह काम करती हैं. ये शेप्स और लाइट पहचानने में अपनी भूमिका निभाती हैं. ये ठीक उसी तरह काम करते हैं, जैसे एक मक्खी की आंखें करती हैं.


वैज्ञानिकों ने क्या कहा ?


साइंस में पब्लिश हुई स्टडी के मुताबिक कैटन के पूर्वजों की आंखें अलग थी. लेकिन ये धीरे-धीरे विकसित होती हैं. स्टडी की लीड रेबेका वार्ने हैं, जो कैलिफोर्निया सैंटा बार्बरा यूनिवर्सिटी की हैं. उनके मुताबिक दो तरह से इनकी आंखें विकसित हुई हैं, लेकिन इनके चार अलग-अलग मूल हैं. बता दें कि चार बार में अलग-अलग तरह से इनकी आंखों का विकास हुआ है. इसके अलावा करोड़ों साल पहले इनकी आंखों के स्पॉट बने होंगे, जबकि बड़े शेल्स उसके बाद आए होंगे. उनकी शेल्स कटाव होता है, ताकि उनकी नसें शरीर तक जा सकें.


अलग-अलग जीव


वैज्ञानिकों अपने रिसर्च में लगातार ऐसे जीवों को खोजते हैं, जो इस प्रकृति पर बिल्कुल अलग दिखते हैं. जैसे कुछ मछलियां ऐसी हैं, जो अपने आकार और पानी में चलने के आधार पर जानी जाती हैं. इसके अलावा कुछ जानवर अपने आवाज और गति के लिए जाने जाते हैं. जानवरों को लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिकों का रिसर्च लगातार जारी है. 


ये भी पढ़ें: चम्‍मच का कब और कैसे हुआ था आविष्कार, सबसे पहले इस धातु का बना था चम्मच