UAE Considers PoK As Indian Territory: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में एक भयानक आतंकवादी हमला किया गया. इस आतंकी हमले में 26 से ज्यादा लोग मारे गए. तो वहीं बहुत से लोग घायल भी हुए. कश्मीर में हुए इस आतंकवादी हमले के बाद पूरी दुनिया की नजरे कश्मीर की ओर हो चुकी है. भारत और पाकिस्तान के बीच आजादी के बाद से कश्मीर एक बड़ा मुद्दा रहा है.
1947 में पाकिस्तान ने कश्मीर के कुछ हिस्से पर कब्जा कर लिया था. जिसे आज पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर यानी PoK कहा जाता है. पाकिस्तान में इसे आज़ाद कश्मीर कहा जाता है. तो वहीं भारत आज भी कश्मीर के हिस्से को अपना हिस्सा मानता है. लेकिन आपको बता दें सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का एक बड़ा मुस्लिम देश भी PoK को भारत का हिस्सा मानता है. नाम जानकर चौंक जाएंगे आप.
यूएई मानता है PoK को भारत का हिस्सा
भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर एक लंबे समय से संघर्ष की स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान ने साल 1947 में कश्मीर के एक हिस्से को अपने कब्जे में ले लिया था. जिसे आज भारत पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर यानी PoK कहता है. तो वहीं पाकिस्तान से आजाद कश्मीर कहता है. लेकिन आपको बता दें भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का एक बहुत बड़ा मुस्लिम देश भी PoK को भारत का हिस्सा मानता है.
यह भी पढ़ें: यहां मरने के बाद अपनों को खा जाते हैं लोग, रोंगटे खड़े कर देंगे अंतिम संस्कार के ये रिवाज
बता दें यह देश और कोई नहीं बल्कि यूनाइटेड अरब एमिरेट्स है. इसे संयुक्त अरब अमीरात भी कहा जाता है. कई मौकों पर UAE ने PoK को भारत का हिस्सा दिखाया है. पिछली g20 की मीटिंग में भी UAE के उप प्रधानमंत्री सैफ बिन जायद अल नाहयान ने शिखर सम्मेलन में एक वीडियो शेयर किय था. इसमें इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (IMEC) से जुड़ा एक मैप दिखाया गया था. इस मैप में PoK को भारत का हिस्सा दिखाया गया था.
यह भी पढ़ें: क्या सीमा हैदर को अपने साथ ले जा सकता है उसका पाकिस्तानी पति? गुलाम हैदर के भारत आने का बचा है बस ये रास्ता
धारा 370 को बताया था भारत का मुद्दा
साल 2019 में जब भारत सरकार ने कश्मीर में धारा 370 को समाप्त कर दिया था. उसके बाद दुनिया के कुछ देशों ने इस संबंध में टिप्पणी की थी. लेकिन UAE ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया था. UAE कश्मीर को लेकर बात करने से भी अक्सर बचत रहता है. बावजूद इसके की UAE की नजदीकी पाकिस्तान से भी काफी है. आपको बता दें सऊदी अरब में भी कुछ मौकों पर PoK को भारत का हिस्सा बताया है.
यह भी पढ़ें: Terrorists Salary: इंसानियत को लहूलुहान करने वाले आतंकियों को कितनी मिलती है सैलरी, कैसे होती है इनकी भर्ती?