आप अक्सर हेलिकॉप्टर में बैठने के सपनेे देखते होंगे, उस समय आपको लगता होगा कि आखिर इसमें बैठना कितना महंगा है. ऐसे में इसे खरीदने के बारे में तो आप सोचते भी नहीं हैं. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया का सबसे सस्ता हेलिकॉप्टर कौनसा होगा और उसकी कीमत क्या होगी. यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको बता देते हैं.

ये है दुनिया का सबसे सस्ता हेलिकॉप्टरप्राइवेट प्लेन या हेलिकॉप्टर खरीदना मुश्किल के साथ जेब पर भी काफी भारी बैठता है. यही वजह है कि जब भी हम किसी के पास प्राइवेट जेट या हेलिकॉप्टर होने की बात करते हैं तो हमारी नजर में अपने आप ही उसका स्टेटस बड़ा हो जाता है. ऐसे में अक्सर सभी के मन में ये सवाल उठता है कि क्या हेेलिकॉप्टर भी सस्ता होगा और सबसे सस्ता हेलिकॉप्टर कौनसा होगा. तो चलिए आज हम आपको इन्हीं केे बारे में बताते हैं.

फिनिक्स A600: रोटर X फिनिक्स A600 हेलिकॉप्टर की कीमत लगभग 90 लाख रुपए है. और ये दुनिया का सबसे सस्ते हेलिकॉप्टर्स में से एक है. 

ब्रेंटली B-2: इस हेलीकॉप्टर की कीमत लगभग 83 लाख रुपए है. जो अबतक के सबसे सस्ते फैक्ट्री रेडी हेलिकॉप्टर्स में से एक है. 

हेलीसाइकिल- हेलीसाइकिल सिंगल सीटर हेलिकॉप्टर है. जिसकी कीमत 56 लाख रुपए है. यही वजह है कि इसे दुनिया के सबसे सस्ते हेलिकॉप्टर्स में से एक माना जाता है.

कम्पोजिट- FX XE 290: इस फैक्ट्री बिल्ट सिंगल हेलिकॉप्टर की कीमत 46 लाख रुपए है. वहीं फैक्ट्री फिट लेने पर इसकी कीमत 58 लाख हो जाती है.

कम्पोजिट- FX XE: इस हेलीकॉप्टर को आपको किट के रूप में लेने के लिए 32 लाख रुपए तो वहीं फैक्ट्री फिटेड लेने के लिए 48 लाख रुपए की रकम खर्च करनी होगी. इस तरह इसे दुनिया का सबसे सस्ता हेलिकॉप्टर कहना गलत नहीं होगा. इसेे आप भी खरीद सकते हैं.         

यह भी पढ़ें: जब बैंक नहीं थे लोग कैसे गहने रखते थे सुरक्षित, जंगलों और पहाड़ों पर बनते थे ऐसे लॉकर