दुनिया में कई चीजें ऐसी हैं जो हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं. हर चीज में कुछ ऐसा अनोखापन है जो कई बार हमें हैरान होने पर मजबूर कर देते हैं. हम आज आपको एक ऐसे ही पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि पेड़ तो सभी एक जैसे होते हैं, तो बता दें आप यहां पर गलत हैं, पेड़ों के भी अलग-अलग प्रकार होते हैं. कुछ तो आपको हैरानी में तक डाल देते हैं. उन्हीं में से एक हैब्लडवुड ट्री’. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.

इस पेड़ को काटने पर निकलता है खून

जब इंसानों को चोट लगती है या घाव हो जाता है तो उस जगह से खून बहने लगता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पेड़ भी ऐसा है जिसे काटने पर खून बहता है. ब्लडवुड ट्री दक्षिण अफ्रीका में पाए जाते हैं. इन्हें काटने पर लाल खून बहने लगता है. जो वास्तव में इंसानी खून की तरह ही लगता है. ये एक तरह का तरल पदार्थ होता है. जो इस पेड़ की टहनी गलती से टूट जाए तब भी निकलता है. ये पेड़ काफी मूल्यवान है.

पेड़ को लोग मानते है चमत्कारी

इस पेड़ को लोग चमत्कारी मानते हैं, क्योंकि इसकी मदद से दवाएं बनती हैं. इसके जरिए खून से जुड़ी बीमारियों को भी ठीक किया जाता है. साथ ही इसमें दाद, आंखों से जुड़ी समस्याएं, पेट की बीमारी, मलेरिया या गंभीर चोटों को भी ठीक करने की शक्ति होती है. इस पेड़ की लंबाई की बात करें तो वो 12 से 18 मीटर तक होती है. साथ ही इस पेड़ की लंबी काफी महंगी होती है. जो काफी कीमती भी मानी जाती हैं. इससे फर्नीचर भी बनाया जाता है. इसके अलावा भी इस पेड़ को कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है.     

यह भी पढ़ें: Gopal Krishna Gokhale: आज महात्मा गांधी के गुरु की जयंती, इनके बुलाने पर ही अफ्रीका से भारत लौटे थे बापू