सांप के डंसने से इंसान की मौत हो सकती है, लेकिन उचित समय पर इलाज मिलने से उस व्यक्ति को बचाया जा सकता है. ऐसे में क्या आप उस प्रजाति के सांपों के बारे में जानते हैं जिनके डंसने मात्र से व्यक्ति के शरीर के रोम-रोम से खून बहने लगता है. दरअसल ये सांप ज्यादातर जंगलों और खेतों में पाए जाते हैं. चलिए आज इन्हीं के बारे में जानते हैं.
इस प्रजाति के सांप अटैक कर दें तो शरीर के हर छिद्र से बहता हैै खूनहम आपको एक ही प्रजाति के विषैले सांपों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन सांपों के डंसने से व्यक्ति के शरीर के अंग-अंग से खून बहने लगता है. व्यक्ति के मसूड़ों से भी खून बहने लगता है और दांत खून में रंग जाते हैं.
यदि इन सांपों ने जिस व्यक्ति को डंसा है उसे तुरंत इलाज नहीं मिले तो व्यक्ति की हालत कुछ ऐसी हो जाती है कि आसपास के लोग उससे डरने लगते हैं. हम रसेल वाइपर, सॉ स्केल्ड वाइपर और हंप्ड नोज वाइपर की बात कर रहे हैं. ये सांप हीमोटॉक्सिक होते हैं, जिनका जहर इंसान के शरीर में खून को निशाना बनाता है.
डंसने के बाद इंसान के शरीर में क्या होते हैं बदलाव?यदि ये तीन में से कोई भी एक सांप इंसान को डंस ले तो इसका असर सीधे उसके शरीर में बह रहे खून पर पड़ता है. जिसके चलते व्यक्ति का खून पतला हो जाता है और शरीर में जहां भी रास्ता मिलता है वो बाहर निकलने लगता है. वहीं खून का थक्का न बनने के चलते मरीज की नाक, मुंह, यूरिन, बवासीर, कान, मलाशय आदि से तो खून बहता ही है. इसके अलावा यदि मरीज के शरीर का कोई घाव हाल-फिलहाल में ठीक हुआ होता है तो वो भी खुल जाता है और वहां से भी खून बहने लगता है.
यह भी पढ़ें: यदि जेल में बंद हो मां तो उसके साथ रह सकता है कितनी उम्र का बच्चा और कौन करता है बच्चे की देखभाल?