Traffic Rules of World: गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने पर इस देश में लगता है जुर्माना, भारत में तो उसके लिए पुलिस भी कर देती है मदद
Traffic Rules of World: भारत दुनिया से कई मायनों में अलग है. कम से कम यहां ट्रैफिक को लेकर अजीबोगरीब नियम तो नहीं है. आज हम आपको दुनिया के हैरान करने वाले ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताएंगे.

Traffic Rules of World: भारत में अगर आप रोड पर गाड़ी चलाते हैं और नियम तोड़ते हैं तो आपके गाड़ी का चालान कट जाता है. ट्रैफिक पुलिस द्वारा तय किए गए नियम को ना मानने पर कई बार तो गाड़ी भी जब्त हो जाती है. कभी स्पीड का ध्यान रखना पड़ता है तो किसी दिन सीट बेल्ट और बाइक चलाते वक्त हेलमेट. इस तरह के और भी कई नियम है. भारत के नियम के बारे में तो आपको पता होगा. क्या आप कभी दुनिया के अजीबोगरीब नियम के बारे में जानते हैं? आज की स्टोरी में हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं.
बीच रोड पर तेल खत्म होने पर लगता है जुर्माना
जर्मनी में आप हाइवे पर जितनी मर्जी उतनी रफ्तार से गाड़ी चला सकते हैं. उसके लिए आपको छूट है, वहां किसी भी तरह के सजा का प्रावधान नहीं है, लेकिन अगर बीच रास्ते में आपकी गाड़ी का फ्यूल खत्म हो जाता है तो वहां इसे अपराध माना जाएगा और इसके लिए आपको सजा हो सकती है या आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है. भारत में तो अगर आपकी गाड़ी का तेल खत्म हो जाता है और आसपास में कोई नहीं होता है तो कई बार पुलिस वाले भी मदद कर देते हैं. पास के पेट्रोल पंप से ऑयल लाकर गाड़ी में डाल देते हैं.
रुस का तो अलग ही है रूल
यदि आप गाड़ी रुस की सड़क पर चला रहे हैं और आपकी गाड़ी पर धूल जमी हुई है तो समझ लीजिए कि आप नियम तोड़ रहे हैं. इसके लिए वहां जुर्माना देना पड़ सकता है. नियम के मुताबिक, पुलिस द्वारा गाड़ी पर नंबर का साफ अक्षरों में दिखना अनिवार्य है. इसलिए वहां लोग साफ-सुथरी गाड़ी चलाना प्रीफर करते हैं. वहीं अगर आप स्विट्जरलैंड में रहते हैं और आपको वीकेंड में गाड़ी धोना चाहते हैं तो आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. वहां रविवार के दिन गाड़ी धोने पर पाबंदी है. अगर कोई ऐसा करता है तो जुर्माना देना पड़ जाता है. जापान में तो आप बारिश में गाड़ी चलाते वक्त इस बात का ध्यान रखने के लिए मजबूर होते हैं कि कहीं किसी के शरीर पर पानी के छीटे ना पड़ जाए.
ये भी पढ़ें: कनाडा में कब शुरू हुई सिखों की बसावट? जानिए खालिस्तानियों के लिए स्वर्ग कैसे बन गया जस्टिन ट्रूडो का देश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















