इस दुनिया में कई ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान हो जाएंगे. ऐसी ही एक घटना के बारे में आज हम आफको बताएंगे जो शायद पूरी दुनिया में दूसरी कोई नहीं है. दरअस, कुछ साल पहले इंडोनेशिया से एक खबर आई कि वहां एक 14 साल का लड़का अचानक से अंडे देने लगा है. उसके परिवार का तो कहना था कि उसने दो साल में कुल 20 अंडे दिए हैं.


डॉक्टर के सामने भी दिए अंडे


डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये पूरी घटना है इंडोनेशिया के एक कस्बे की. जहां एक 14 साल का लड़का बीते दो वर्षों से अंडे दे रहा था. पहले तो परिवार वाले इस बात से हैरान हुए फिर जब वो डॉक्टर के पास पहुंचे और उनसे इसके बारे में पूरी बात बताई तो डॉक्टर्स भी हैरान हो गए. दरअसल, आज तक कभी ऐसा कोई केस आया ही नहीं जिसमें कोई इंसान अंडे दे रहा हो. डॉक्टरों ने अकमल को कुछ दिनों के लिए निगरानी में रखा और देखा कि उसने हॉस्पिटल में भी दो अंडे दे दिए.


लोगों को एक बात का शक


ये खबर जब सोशल मीडिया पर फैली तो लोग तरह तरह की बात करने लगे. इसमें से कुछ लोग ऐसे भी थे जिनका ये कहना था कि अकमल पहले से ही अपने शरीर में अंडे रख लेता था, यानी निगल लेता था और फिर बाद में मल द्वार से उन्हें बाहर निकालता था. हालांकि, कोई किस लिए इतने दर्द सहेगा ये बात हजम नहीं हुई.


एक्सरे में क्या निकला?


डॉक्टरों को जब अकमल की ये बीमारी समझ नहीं आई तो उन्होंने उसका एक्सरे करवाया. इस एक्सरे में ये तो पता चला कि अकमल के शरीर में अंडे हैं, लेकिन ये बन कैसे रहे हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली. इसलिए आज तक डॉक्टरों को इस बीमारी की सही वजह नहीं पता चली और ना ही इसके बाद पूरी दुनिया में किसी शख्स को ये बीमारी हुई.


ये भी पढ़ें: उनाकोटी में है 99 लाख 99 हजार 999 मूर्तियां, क्या आप इनका रहस्य जानते हैं