अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस ने दुनिया ध्यान वाशिंगटन की ओर खींचा है. दरअसल, इस बहस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 'तीसरे विश्व युद्ध' का जिक्र करना आम बात नहीं है. इस शब्द ने दुनिया के कई देशों को हिलाकर रख दिया है. इसके बाद लंबे समय से तीसरे विश्व युद्ध पर चल रही बहस ने अब और जोर पकड़ ली है. 

एक रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक मामलों के 100 से ज्यादा एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले 10 सालों में तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत हो सकती है. इस दौरान अमेरिका, रूस और चीन जैसे बड़े देशों के बीच युद्ध छिड़ सकता है. दरअसल, 357 पॉलिटिकल स्ट्रैटिजिस्ट और विदेश मामलों के एक्सपर्ट के बीच एक सर्वे किया गया, जिसमें 10 में से 4 का मामना था कि 2035 तक अमेरिका, रूस और चीन के बीच बड़ा युद्ध छिड़ सकता है. यह सर्वे वाशिंगटन में इंटरनेशनल सिक्योरिटी और ग्लोबल इकोनॉमिक प्रॉस्पर्टी जैसे विषयों पर वैश्विक मामलों के थिंक टैंक 'अटलांटिक काउंसिल' की ओर से किया गया है. इस सर्वे में वर्तमान घटनाओं का विश्लेषण किया गया. 

परमाणु हथियारों और आउटर स्पेस में होगी लड़ाई

सर्वे में शामिल 40 फीसदी से ज्यादा एक्सपर्ट्स ने कहा कि 2035 तक अमेरिका, रूस और चीन जैसे बड़े देशों के बीच विश्व युद्ध की आशंका बनी हुई है. यह युद्ध काफी खतरनाक हो सकता है. दरअसल, इस दौरान परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की आशंका तो है ही साथ ही यह युद्ध आउटर स्पेस में भी हो सकता है. विशेषज्ञों ने कहा है कि इसका सबसे हालिया उदाहरण, 2019 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूएस स्पेस फोर्स की स्थापना है . 

तीसरे विश्व युद्ध के बाद यह है सबसे बड़ा खतरा

अगर दुनिया तीसरे विश्व युद्ध से बच भी गई तब भी यहां रह रहे इंसानों की हालत खराब होने वाली है. दरअसल, एक्सपर्ट इस बात पर भी जोर दे रहे हैं कि आने वाले दिनों में जलवायु परिवर्तन पृथ्वी के लिए दूसरी सबसे बड़ी समस्या होगा. 10 में से 3 एक्सपर्ट ने इस बात पर सहमति जताई है. उनका कहना है कि तेजी से बदल रही जलवायु मानवता के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर सकता है. 

ये भी है एक समस्या

आने वाले 10 सालों में दुनिया के सामने सिर्फ तीसरे विश्व युद्ध और क्वाइमेट चेंज जैसी चुनौती नहीं हैं. कई एक्सपर्ट का कहना है कि दुनिया में एक नई महामारी फैल सकती है, जो वैश्विक आबादी के सामने बड़ी चिंता की वजह होगी. 1.7 फीसदी एक्सपर्ट ने इस पर सहमति जताई है और दुनिया को नई महामारी के प्रति आगाह किया है. इसके अलावा 5.1 फीसदी का कहना है कि बढ़ता वित्तीय ऋण दुनिया को 2035 तक पंगु बना देगा. 

बदतर हो जाएगी दुनिया

सर्वे में कहा गया है कि आने वाले सालों में दुनिया के हालत और बदतर हो जाएंगे. अगले 10 सालों में यूक्रेन के लिए युद्ध अच्छा नहीं होगा और अमेरिका का आर्थिक और कूटनीतिक प्रभुत्व भी कम होगा. अटलांटिक काउंसिल के सर्वे में शामिल 62 फीसदी एक्सपर्ट का मानना है कि एक दशक में दुनिया आज की तुलना में बदतर हो जाएगी, जबकि 38 फीसदी का कहना है कि दुनिया और बेहतर होगी. एक्सपर्ट का कहना है परमाणु युद्ध और क्लाइमेट इमरजेंसी सबसे बड़ा मुद्दा हैं. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका और चीन में युद्ध हुआ तो क्या होगा भारत का रुख? इतिहास के इन पन्नों में छिपा है जवाब