एप बेस्ट टैक्सी यानि ओला और ऊबर जैसी कैब में आप भी सफर करते होंगे. कई बार ऐसा भी हुआ होगा कि सफऱ के दौरान आप कोई सामान उस कैब में भूल गए होंगे. एप बेस्ट टैक्सी सर्विस ऊबर ने एक सूची जारी की है जिसमें बताया गया है कि लोग कैब में क्या भूल जाते हैं और भूलने के मामले में कौन-कौन से शहर सबसे ऊपर हैं.

Cab में सामान भूलने में दिल्ली वाले टॉप पर

सफर के दौरान कैब में सामान भूलने के मामले में दिल्ली पहले नंबर पर है. जानिए भुलक्कड़ी के मामले में टॉप-4 शहर कौन-से हैं -

⦁    दिल्ली 

⦁    मुंबई

⦁    हैदराबाद

⦁    बेंगलुरु

इन शहरों के लोग  शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सबसे ज्यादा सामान भूलते हैं. वहीं इन दिनों में लोग शाम 7 बजे से पहले अपना सामान कैब में भूल जाते हैं. अगर समय पर गौर करें तो कहा जा सकता है कि वीकेंड पर घर जाने की जल्दी में लोग अपना सामान कैब में भूल जाते हैं.

कैब में क्या-क्या भूल जाते हैं लोग

कैब में लोग सबसे ज्यादा फोन भूल जाते हैं. उसके बाद लैपटॉप बैग और वॉलेट जैसा सामान आता है. जानिए वो चीजें जो लोग सबसे ज्यादा बार कैब में भूल जाते हैं -

⦁    फोन

⦁    लैपटॉप बैग

⦁    वॉलेट

⦁    कपड़े

⦁    हेडफोन

⦁    पानी की बोतल

⦁    चश्मे

⦁    चाभी

⦁    ज्वैलरी

⦁    घड़ी

ये सामान भी कैब में भूलकर चले जाते हैं लोग!

फोन, वॉलेट, चाभी या चश्मे कैब में भूलना एक आम बात हो सकती है लेकिन कई ऐसी चीजें भी लोग कैब में छोड़कर चले जाते हैं जिन्हें देख आप अपना माथा पकड़ लेंगे. इनके नाम है.

 ⦁   टीवी

⦁    टॉयलेट सीट

⦁    दूध और पर्दे

⦁    झाड़ू

⦁    ए़डमिट कार्ड

⦁    छड़ी

⦁    इंडक्शन स्टोव

⦁    फैमिली फोटोग्राफ

⦁    मशीन

⦁    स्कार्फ

वैसे क्या आप भी कभी अपना कोई सामान कैब में भूल गए हैं? कमेंट कर जरूर बताएं.  

यह भी पढ़ें: कैसे डिसाइड होता है आंखों का काला, भूरा या नीला रंग?