दुनिया में ऐसी कई कंपनियां हैं, जिनकी शुरुआत एक छोटे से कमरे से हुई थी, लेकिन आज उनका बिजनेस अरबों रुपये में है. किसी ने फुटपाथ पर ठेला लगाया, किसी ने स्टेशन पर सामान बेचा, तो किसी ने सड़क किनारे छोटी सी दुकान से शुरुआत की लेकिन आज ये लोग इन्हीं कंपनियों के जरिए हजारों लोगों को रोजगार मुहैया करा रहे हैं. चलिए, आपको ऐसे ही कुछ कंपनियों के बारे में बताते हैं जिनकी शुरुआत एक तो छोटे स्तर से हुई थी लेकिन आज वे लाखों-करोड़ों का कारोबार कर रही हैं.
नायका 2012 में फाल्गुनी नायर ने एक छोटी सी ऑनलाइन ब्यूटी शॉप से इसकी शुरुआत की थी, आज के समय में यह कंपनी अरबों रुपये से ज्यादा की वैल्यू वाली कंपनी बन चुकी है और शेयर बाजार में भी लिस्टेड है. फाल्गुनी नायर पहले एक इंवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम कर चुकी थीं उन्होंने नौकरी छोड़कर इसको शुरू किया था.
पारले जी
पारले जी भारत के फेमस बिस्किट में से एक है यह आपको नुक्कड़ की दुकान से लेकर सुपरमार्ट में मिल जाएगा लेकिन इसकी जर्नी काफी मुश्किलों भरी रही. सिल्क व्यापारी मोहनलाल दयाल ने इस कंपनी की शुरुआत विले पारले इलाके में एक पुरानी बंद पड़ी फैक्ट्री परिवार के 12 लोगों से मिलकर की थी. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान इस कंपनी की लोकप्रियता बढ़ी और आज यह भारत की टॉप ब्रांड का बिस्किट है.
अमूल
भारत की टॉप दूध बेचने वाली ब्रांड अमूल का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल है. गुजरात के किसानों ने मिलकर इसकी शुरुआत की थी, जब उन्हें दूध की सही कीमत नहीं मिलती थी. आज यह वैश्विक स्तर पर पहचान रखने वाली एक डेयरी ब्रांड है.
गति कोरियर
लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री की फेमस कंपनी गति लॉजिस्टिक्स पैकर्स एंड मूवर्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इसकी स्थापना 1989 में की गई थी. आज यह लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन का बड़ा नाम बन चुका है.
इसे भी पढ़ें- 5000 किमी तो कोई 15000 किमी... कैसे होता है इतनी लंबी रेंज वाली मिसाइल का टेस्ट, कैसे चेक होती है लिमिट?