सांप का जहर काफी खतरनाक होता है. अधिकतर लोगों में सांप का डर बहुत ज्यादा होता है. वो सांप को देखते ही उनसे दूर भागने लगते हैं. एक स्टडी में ये भी पाया गया है कि कई लोगों की मौत सांप के डंसने से होती है तो कई लोगों को उसके भय से हार्ट अटैक आ जाता है जिससे वो अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सांप भी डरते हैं. वो भी पक्षीयों से. जी हां, कुछ शिकारी पक्षी सांप के लिए यमराज के समान होते हैं. जो देखते ही देखते उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं. तो चलिए आज उन्हीं पक्षीयों के बारे में जानते हैं.


सांप का शिकार करते हैं ये पक्षी
ब्राउन स्नैक ईगल
- ये विशाल अफ्रीकी पक्षी है. जो एडर, कोबरा और ब्लैक मांबा जैसे सांपों को अपना निशाना बनाता है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ये पक्षी इतना खतरनाक होता है कि सांपो को पकड़कर उन्हें जिंदा निगल जाता है.


सेक्रेटरी बर्ड- ज्यादातर शिकारी पक्षियों की तरह ही ये अफ्रीकी पक्षी पैदल चलकर अपने शिकार को पकड़ता है. ये पक्षी अपने शरीर के वजन के पांच गुना ज्यादा बल से शिकार पर अटैक करता है. 


ग्रैट ब्लू हेरोन- इसे हिंदी में आप नीला बगुला भी कह सकते हैं. वैसे तो बगुले की नजर के बारे में आपने बहुत सुना होगा, लेकिन बता दें आमतौर पर नॉर्थ अमेरिका के कैरिबयन और गैलापागोस द्वीप मेें पाया जाने वाला नीला बगुला अपनी नुकीली चोंच से सांपों पर अटैक करता है. जिसके बाद वो उन्हें जिंदा निगल जाता है.


लॉफिंग फेलकॉन- अमेरिका में पाया जाने वाला ये पक्षी ऐसी आवाज निकालने के लिए जाना जाता है मानो ये बहुत तेज हंस रहा हो. ये पक्षी सांपों को कुछ ही सेंकड में मौत के घाट उतार देता है.


ये भी हैं नाम
इनके अलावा नॉर्थ अमेरिका में पाया जाने वाला रेड थाइलैंड हॉक सांपों को खाकर ही जीवित रहते हैं. वहींं नॉर्थ अमेरिका में पाए जाने वाले सिंग वाले उल्लू घात लगाकर सांपों पर लगातार अटैक करने के लिए जाने जाते हैं. वहीं शायद आप जानकर हैरान हो जाएं कि मुर्गा भी सांपों के लिए घातक साबित हो सकता है. जो अपनी चोंच के प्रहार से उन्हें मौत के घाट उतार सकता है.


यह भी पढ़ें: धीरूभाई से लेकर ईशा,आकाश,अनंत और अब राधिका तक, जानें अंबानी के परिवार में कौन-कौन?