ऐसे देखा जाए तो दुनिया के सबसे छोटे इंसान के रूप में ईरान के अफशिन इस्माइल का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है, लेकिन आज हम इनकी नहीं बल्कि एक पूरे देश की बात कर रहे हैं जहां दुनिया में सबसे छोटे इंसान पाए जाते हैं. हालांकि, अगर हम अफशिन इस्माइल की बात करें तो इनकी हाइट 2 फीट 1.6 इंच है और इनकी उम्र 20 के पार है.


कहां रहते हैं दुनिया के सबसे छोटे इंसान?


इंसाइडर डॉटकॉम पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे छोटे इंसान साउथईस्ट एशियन आइसलैंड के टिमोर में रहते हैं. यहां एक इंसान की औसतन लंबाई, 5 फीट 1.28 इंच होगी. आदमियों की बात करें तो यहां के आदमियों की औसत लंबाई 5 फीट 2.9 इंच है और महिलाओं की औसत लंबाई 4 फीट 11.5 इंच है. जबकि दूसरे नंबर पर लाओस है. यहां रहने वालों की औसत लंबाई 5 फीट 1.37 इंच होती है. जबकि, यहां के मर्दों की लंबाई 5 फीट 3.19 इंच होती है और यहां की औरतों की लंबाई 5 फीट 3.19 इंच होती है.


तीसरे और चौथे नंबर पर कौन है?


सबसे छोटे इंसानों वाले देश की लिस्ट में तीसरे नंबर मेडागास्कर है. मेडागास्कर में रहने वाले इंसानों की औसत लंबाई 5 फीट 1.56 इंच होती है. जबकि यहां के मर्दों की औसत लंबाई 5 फीट 3.6 इंच होती है और यहां के औरतों की औसत लंबाई 4 फीट 11.51 इंच होती है. चौथे नंबर पर इस लिस्ट में ग्वाटेमाला है. ग्वाटेमाला में रहने वाले लोगों की औसत लंबाई 5 फीट 1.57 इंच है. यहां मर्दों की औसत लंबाई 5 फीट 4.33 इंच है और यहां की महिलाओं की औसत लंबाई 4 फीट 10.81 इंच होती है.


फिलीपींस और नेपाल भी इस लिस्ट में हैं शामिल


इस लिस्ट में फिलीपींस और नेपाल भी शामिल हैं. फिलीपींस इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. यहां रहने वाले लोगों की औसत लंबाई 5 फीट 1.57 इंच है और यहां रहने वाले मर्दों की औसत लंबाई 5 फीट 4.25 इंच है. जबकि, यहां रहने वाली औरतों की लंबाई 4 फीट 10.89 इंच होती है. वहीं नेपाल की बात करें तो नेपाल में रहने वाले लोगों की औसत लंबाई 5 फीट 1.64 इंच होती है और यहां रहने वाले मर्दों की औसत लंबाई 5 फीट 3.9 इंच होती है. महिलाओं की बात करें तो नेपाल में महिलाओं की औसत लंबाई 4 फीट 11.39 इंच होती है.


ये भी पढ़ें: जानिए कितना महंगा था टाइटैनिक जहाज में बैठने का टिकट? फर्स्ट क्लास वालों की मिलती थी ये सुविधाएं