दुनिया में एक से एक अजूबे हैं. लेकिन क्या कभी आपने किसी ऐसे समुद्र के बारे में सुना है जिसमें इंसान कभी डूबता ही नहीं. ऐसे तो कहा जाता है कि आप कितने भी अच्छे तैराक क्यों ना हों लेकिन अगर खुले समुद्र में उतरे और उसमें ज्यादा दूर तक जाने की सोचेंगे तो डूब जाएंगे. लेकिन इस समुद्र में तो आप लेट जाइए लेकिन उसके बाद भी नहीं डूबेंगे. यानी इसमें आप तैरें या ऐसे ही पड़े रहें, आप नहीं डूबेंगे.
कहां है ये समुद्र
ये अनोखा और रहस्यमयी समुद्र जॉर्डन और इजरायल के बीच मौजूद है. इसे पूरी दुनिया में डेड सी के नाम से जाना जाता है. यह समुद्र अपने बेहद खारे पानी के लिए जाना जाता है. अब सवाल उठता है कि आखिर इसे डेड सी क्यों कहा जाता है. आपको बता दें, इसे डेड सी इसलिए कहते हैं क्योंकि इसका पानी इतना खारा होता है कि इसमें कोई भी जीव जीवित नहीं रह पाता, यहां तक की पेड़ पौधे भी इसमें जिंदा नहीं रह पाते. अगर आप इसमें कोई मछली छोड़ दें, चाहे वो समुद्री मछली ही क्यों ना हो वो मर जाएगी. इस समुद्र के पानी में पोटाश, ब्रोमाइड, जिंक, सल्फर, मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे मिनिरल पाए जाते हैं. इन्हीं की बढ़ी हुई मात्रा की वजह से इस समुद्र से निकलने वाले नमक का भी इस्तेमाल इंसानों के लिए नहीं किया जा सकता है.
इस समुद्र में लोग क्यों नहीं डूबते
डेड सी समुद्र तल से करीब 1388 फीट नीचे है. यानी ये पृथ्वी के सबसे निचले बिंदु पर है. इसके साथ ही ये समुद्र करीब 3 लाख वर्ष पुराना है. आपको बता दें कि इस समुद्र की डेंसिटी इतनी ज्यादा है कि इसमें पानी का बहाव नीचे से ऊपर की ओर आता है और यही कारण है कि इसमें कोई भी इंसान डूबने की बजाय पानी की सतह पर तैरने लगता है.
कई बीमारियों को दूर रखता है इसका पानी
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि डेड सी का खारा पानी पूरी दुनिया में इसलिए भी सबसे ज्यादा अनोखा है क्योंकि ये कई बीमारियों का इलाज भी करता है. दरअसल, इस समुद्र का पानी किसी अन्य समुद्र के पानी से 33 फीसदी ज्यादा खारा है और इसकी वजह से इसमें नहाने से कई तरह की स्किन संबंधी बीमारियां खत्म हो जाती हैं. यहां तक की इसकी मिट्टी का इस्तेमाल कर के कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को भी बनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: ये कैसे पता चलता है कि शराब असली है या नकली? आप भी जान लीजिए ये तरीका