Mars Atmoshpere: हमारे सौर मंडल में हर घड़ी कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं. इसमें मौजूद 8 ग्रहों में कोई न कोई घटना होती रहती है. पृथ्वी के अलावा किसी भी ग्रह पर जीवन नहीं है. इसलिए बाकी के ग्रहों में जो घटनाएं होती हैं. उनकी जानकारी आम इंसान की पहुँच से थोड़ी दूर रहती है.लेकिन वैज्ञानिक इन पर नजर बनाए हुए रखते हैं।  मंगल ग्रह पर हाल ही में एक बड़ी खगोलयीय घटना हुई है. सूर्य से निकलने वाली गर्म हवाओं ने मंगल ग्रह के वातावरण में बड़े बदलाव किए हैं. आइए जानते हैं पूरी खबर. 


एक झटके में बदल गया मंगल ग्रह का पूरा वातावरण


मंगल ग्रह जिसे लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है. इस ग्रह को लेकर वैज्ञानिक काफी समय से रिसर्च कर रहे हैं. भारत ने भी मंगल ग्रह पर अपनी खोज में बड़ी कामयाबी हासिल की है. साल 2022 में भारत ने अपना मंगल मिशन सफलतापूर्वक पूरा भी किया था. अभी हाल ही में मंगल ग्रह से एक चौंकाने वाली खबर आई है. सूर्य से निकलने वाली गर्म हवा ने मंगल ग्रह के वातावरण में काफी बदलाव किए हैं.  


26 दिसंबर 2022 को हुई ये घटना 


 USA की नेशनल एरोनॉटिक्स स्पेस एजेंसी के स्पेस शिप जिसका नाम मैवन है. वो मंगल ग्रह की निगरानी कर रहा है और जानकारी इकट्ठी कर रहा है. उसने ये जानकारी नासा तक पहुंचाई. 26 दिसंबर 2022 के दिन जब सूर्य से निकलने वाली गर्म हवाएं मंगल ग्रह से गुजरी तो उसके बाद मंगल ग्रह के वातावरण में बड़े बदलाव देखने को मिले.


मैवन स्पेस शिप ने मंगल ग्रह के बाहरी क्षेत्र और आयनमंडल यहाँ गैसे इकट्ठी होती हैं. उसके साइज़ में तीन गुना बदलाव देखे. मंगल ग्रह का बाहरी क्षेत्र और आयनमंडल हजारों किलोमीटर में फैला हुआ है. सूर्य की गर्म हवा जिसे सोलर विंड कहते हैं उसके चलते इसमें लगभग 3 गुना ज्यादा और फैलाव आया है।