Point Nemo: धरती पर ऐसी कई जगहें हैं जहां जो किसी न किसी वजह से ख़ाली पड़ी हुई हैं. वहीं आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां यदि आप गए तो आपको ये जगह भूतिया लग सकती है. दरअसल इस जगह के हज़ारों किलोमीटर दूर तक इंसान का नामोनिशान नहीं है. इस जगह पर भयानक आवाजें आती रहती हैं. यहां इंसान तो दूर जानवर भी नज़र नहीं आते. हालांकि ये जगह वैज्ञानिकों के लिए बहुत काम की है. तो चलिए आज हम इसके बारे में जानते हैं.


इस जगह पर हज़ारों किलोमीटर दूर तक नहीं रहता इंसान


दरअसल हम पाइंट निमो की बात कर रहे हैं. इस जगह की खोज एक सर्वे इंजीनियर Hrvoje Lukatela ने साल 1992 में की थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जगह पर इंसान तो दूर की बात है बल्कि यहां जानवर या जीव-जंतु भी नजर नहीं आते. आश्चर्य की बात ये है कि यहां कोई वनस्पति भी नहीं है. यही वजह है कि इसे दुनिया की सबसे सुनसान जगह कहा जाता है. यहां कोई व्यक्ति जाने का सपना भी नहीं देखता.


हालांकि ये जगह वैज्ञानिकों के बहुत काम की है. दरअसल पाइंट निमो में स्पेस से खराब हुई सैटेलाइट को गिराया जाता है. एक रिपोर्ट की मानें तो स्पेस से ख़राब हुई लगभग 100 सैटेलाइट का कबाड़ यहां इकट्ठा हो चुका है, जो हज़ारों किलोमीटर दूर तक नज़र आता है.


कोई देश नहीं रखता पॉइंट निमो पर अधिकार


ये जगह प्रशांत महासागर के बिल्कुल बीचोंबीच स्थित है.  जिसके आसपास दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड स्थित हैं. इस जगह पर किसी भी देश का अधिकार नहीं है. इस जगह के सुनसान होने की एक वजह इसे भी माना जा सकता है.


बेहद पास है अंतरिक्ष


एक तरह से आप इस जगह को अंतरिक्ष से बेहद पास भी मान सकते हैं. दरअसल इस जगह के सबसे पास स्थित द्वीप 2,700 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. वहीं यदि इस जगह से 400 किलोमीटर की दूरी पर जाने पर आप अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंच जाएंगे. इस तरह इस जगह को अंतरिक्ष की सबसे करीबी जगह माना जा सकता है.


आती हैं रहस्यमयी आवाजें


यहां जाने पर आपको ऐसा सन्नाटा नज़र आएगा, जो आपकी रूह तक को कांपने पर मजबूर कर सकता है. साल 1997 में समुद्र वैज्ञानिकों को पॉइंट निमो के पूर्व में लगभग 2,000 किमी से एक रहस्यमयी आवाज सुनाई दी थी. ये आवाज़ ब्लू व्हेल से भी तेज़ शोर वाली थी. जिसे सुनकर वैज्ञानिक भी उलझन में पड़ गए कि आख़िर ये आवाज़ है किस चीज की. कुछ लोगों ने इसे दूसरी दुनिया की आवाज़ बताया तो वहीं कुछ ने इसे भूतिया आवाज़ कहा.


कहा जाता है कि इस जगह पर चट्टानें टूटती रहती हैं. यहां से आने वाली रहस्यमयी आवाज़ों को भी यहां टूटती रहने वाली चट्टानों से जोड़कर देखा जाता है. कहा जाता है कि बर्फ़ की चट्टानों की लगातार टूटते रहने की वजह से उनकी फ्रिक्वेंसी से ये आवाज़ें आती हैं.


यह भी पढ़ें: 500 Notes Making Cost: 500 रुपये के पुराने और नए वाले नोट में मेकिंग का खर्च किसमें ज्यादा है, पहले कितना आता था खर्च