आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का एक देश ऐसा भी जहां एक जगह दिन तो दूसरी जगह रात होती है. इस देश में 11 टाइम जोन हैं. ऐसे में देश में एक जगह सुबह का ब्रेकफास्ट तो दूसरी जगह डिनर हो रहा होता है. आपको सुनने में भले ही अजीब लग रहा होगा लेकिन इस देश में दिन और रात साथ-साथ होती है. ये धरती का इकलौता ऐसा देश है.  जिसे हम दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के रूप में भी जानते हैं. ये कोई और नहीं बल्कि रशिया है. तो चलिए इसके पीछे का कारण जानते हैं.


कैसे संभव है एक ही समय में दिन रात
जब रूस में आधा देश सोकर उठता है तब उस समय आधा देश सोने जा रहा होता है. रिपोर्ट्स की मानें तो हर साल मई से जुलाई तक लगभग 76 दिनों तक रूस आधी जगह पर दिन तो आधी जगह रात होती है. इसी कारण 'रूस को कंट्री ऑफ मिडनाइट सन' के नाम से भी जाना जाता है. रूस क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा देश भी है. ऐसे में इस देश में कई ऐसी खास बातें हैं जो इसे दुुनिया से अलग बनाती हैं.


रूस की दिलचस्प बातेें
बता दें कि वोदका का इस्तेमाल सबसे पहले रशिया में हुआ था, इसी वजह से इस देश को 'फादर ऑफ वोदका' भी कहा जाता है. साथ ही इस देश में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की संख्या ज्यादा है इसलिए यहां महिलाओं का वर्चस्व ज्यादा रहता है. यहां एक समय ऐसा भी था, जब रूस के लोग दाढ़ी ही नहीं रख सकते थे. इस नियम को तोड़ने पर भारी टैक्स लगता था. रूस शराब के शौकीनों के लिए भी जाना जाता है.जो कई बार यहां के लोगों पर भारी भी पड़ जाता है. यही कारण है कि इस देश में हर साल शराब पीने से 5 लाख लोगों की मौत हो जाती है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है.       


यह भी पढ़ें: 500 साल पहले महिलाएं किस तरह लगाती थीं लिपस्टिक और किन महिलाओं को थी होठ रंगकर सुंदर दिखने की इजाजत?