इजरायल और हमास के युद्ध में अब आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी कूद गया है. कुछ दिनों पहले ही उसने हमास का साथ देते हुए इजरायल के दोस्त अमेरिका को धमकी देते हुए कहा था कि वह अमेरिकी युद्धपोतों से नहीं डरता है. दरअसल, इजरायल और हमास के युद्ध में अमेरिका खुले तौर पर इजरायल का समर्थन कर रहा है और उसे हर संभव मदद पहुंचा रहा है. हिजबुल्लाह इसी बात से नाराज है. चलिए जानते हैं कि आखिर इस आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के पास कितनी शक्ति है कि वो अमेरिका जैसे सुपर पावर देश को आंख दिखा रहा है.


हिजबुल्लाह कौन है?


हिजबुल्लाह एक आतंकी संगठन है जो लेबनान में मुख्यरूप से एक्टिव है. यहां यह संगठन राजनीतिक रूप से काफी मजबूत है. आपको बता दें हिजबुल्लाह की स्थापना साल 1980 में हुई थी. इसकी स्थापना के दौरान लेबनान गृह युद्ध से जूझ रहा था. और इसी दौरान इजरायल की सेना ने लेबनान के दक्षिणी भाग पर अपना कब्जा जमा लिया. इसी के बाद से यह संगठन इजरायल का दुश्मन बना बैठा है. इस संगठन को पश्चिमी राज्यों, इजराइल, खाड़ी अरब देशों और अरब लीग की तरफ से भी आतंकी संगठन घोषित किया गया है.


हिजबुल्लाह के पास लड़ाकों की संख्या


हिजबुल्लाह दुनिया के कुछ सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों में से एक है. हिजबुल्लाह दावा करता है कि उसके पास एक लाख से ज्यादा एक्टिव लड़ाके हैं. ये लड़ाके किसी भी तरह के युद्ध के लिए तैयार हैं. वहीं सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज थिंक टैंक की मानें तो इस संगठन के पास अनुमानित 130,000 रॉकेट और मिसाइलें हैं. जबकि, लड़ाकों के मामले में हिजबुल्लाह के दावे से इतर इसके पास स्वतंत्र अनुमान के हिसाब से 20 से 50 हजार लड़ाकों के होने का दावा किया जाता है.


कौन है हिजबुल्लाह का सबसे खतरनाक नेता


आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के सबसे खतरनाक नेता की बात करेंगे तो उसका नाम है शेख हसन नसरल्लाह. ये एक शिया धर्मगुरु होने का दावा करता है, जो 1992 से हिजबुल्लाह का नेतृत्व कर रहा है. शेख हसन नसरल्लाह का ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई से अच्छी दोस्ती बताई जाती है. कहा जाता है कि ईरान की ओर से इस संगठन को हर तरह की मदद दी जाती है.


हिजबुल्लाह का इजरायल पर हमला


7 अक्टूबर की सुबह जब हमास के लड़ाकों ने इजरायल पर हमला किया तो इसके बाद मौका पाकर हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने भी इजरायल की उत्तरी सीमा पर हमला शुरू कर दिया. इस आतंकी संगठन की ओर से भर-भर कर इजरायल पर मोर्टार और मिसाइलें दागी गईं.


ये भी पढ़ें: क्या सच में सांप काटने के बाद जहर उतारने वाला इंजेक्शन घोड़े के खून से बनता है?