इंसानों की तरह जानवरों में भी अलग-अलग तरह की प्रतिभाएं होती हैं और कई बार ये प्रतिभाएं हमें हैरान कर देती हैं. हम सोच में पड़ जाते हैं कि क्या जानवर भी ऐसा कुछ कर सकते हैं? अगर हम अपने घर को कुछ हफ्तों के लिए बंद करके बाहर जाते हैं, तो लौटने पर पाते हैं कि चूहों ने घर में गड्ढा खोद रखा है. इन गड्ढों को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि वे या तो इन्हें और बड़ा करने में लगे हैं या फिर इनमें खाना जमा कर रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे जानवरों के बारे में बताएंगे जो 15 फीट तक सुरंग खोदने में माहिर होते हैं. इन जानवरों के नाम और उनके कारनामे जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि ये सब काम ये छोटे-छोटे जीव भी कर सकते हैं.

Moles मोल्सअगर सबसे तेज सुरंग खोदने का कोई पुरस्कार दिया जाए, तो सबसे पहला नाम मोल्स का आएगा. यह छोटा सा, फर वाला प्राणी अपने फावड़े जैसे तेज पंजों की मदद से जमीन में तेजी से सुरंग खोद सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी-कभी यह एक घंटे में 15 फीट तक खुदाई कर देता है. इसकी आंखें बहुत छोटी होती हैं, जिससे यह मुख्यतः सूंघकर रास्ता बनाता है

Earthworms केचुआ दूसरे नंबर पर केंचुआ का नाम आता है, यह देखने में भले ही आकर्षक न लगे लेकिन यह हमारे धरती के लिए काफी जरूरी है. केंचुआ अपनी पूरी जिंदगी मिट्टी के नीचे बने गड्ढों में ही बिताता है ये मिट्टी में मौजदू कार्बनिक को तोड़कर धरती को उपजाऊ बनाते हैं. जिस खेत में  केंचुआ  रहता है वहां खेती अच्छी होती है. 

Prairie Dogs प्रेयरी डॉगआप कल्पना करिए कि आप जमीन के नीचे बने शहर में आपने सैकड़ों पडोसियों के साथ रहते हैं, आपको यह काफी अजीब लगेगा लेकिन यह सच है कि प्रेयरी डॉग जमीन के नीचे एक बड़े इलाके में सुरंग का एक नेटवर्क बनाते हैं. इनकी सबसे खास बात यह होती कि ये सिर्फ सुरक्षित रहने के लिए ही सुरंग नहीं बनाते बल्कि वहां कई काम भी होते हैं जैसे कि सुरक्षा के लिए रहने के लिए घर, नर्सरी और निगरानी के लिए जगह.

Fennec Foxes फेनेक लोमड़ीइसमें अगला नाम छोटी  और प्यारी सी दिखने वाली फेनेक लोमड़ी का है. जहां बाकी लोमडियां जमीन के ऊपर घूमना पसंद करती हैं वहीं इसका ठिकाना दूसरा है. यह सहारा मरूस्थल के भीषण गर्मी में रहती है इसलिए वह छोटी सी लोमड़ी भीषण गर्मी से बचने के लिए जमीन के अंदर चली जाती है. 

Gophers गोफर्सगोफर एक बेहतरीन प्रीपर की तरह होते हैं - हमेशा बाद के लिए भोजन इकठ्ठा करते हैं. ये छोटे कमरे बनाते हैं जहां वे जड़ें और बीज छिपाते हैं, जिससे भोजन की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित होती है.

Burrowing owls बरोइंग उल्लूज्यादातर उल्लू पेड़ों पर रहना पसंद करते हैं. लेकिन यह उल्लू उनकी श्रेणी में नहीं आता है. यह घोंसले बनाने के बजाय, ये उल्लू प्रेयरी कुत्तों और गोफरों के छोड़े गए गड्ढों पर कब्जा कर लेते हैं.

Naked mole rats नेकेड मोल रेट्सनग्न छछूंदर चूहे जमीन के नीचे पनपता है. ये मधुमक्खियों की तरह विशाल कालोनियों में रहते हैं. इनका एक प्रभारी होता है, जो सभी छछूंदरों का नेतृत्व करता है.

Ants चींटियां चींटियां गड्ढा खोदने में बहुत माहिर होती हैं. यह कुशल निर्माणकर्ता मानी जाती है. चींटियां अपना भोजन स्वयं गढ़ा खोदकर उसके अंदर उगाती हैं. पत्तियों को काटकर उनका उपयोग एक विशेष प्रकार के कवक को उगाने के लिए करती हैं जिसे वे खाती हैं.

Badgers बेजर इनको देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये गढ़ा खुदाई करते हैं. यह आक्रामक और बेहतर खुदाई करते हैं. इनके बिल को सेट कहा जाता है. यह बहु-कक्षीय घर बनाते हैं, जिसमें कई पीढ़ियों तक पूरा परिवार रह सकता है.

Trapdoor spiders ट्रैपडोर मकड़ियां ट्रैपडोर मकड़ी का शिकार करने का तरीका अलग होता है. यह जाल बनाने वाली मकड़ियों से अलग होती हैं. यह जमीन में एक छोटा सा बिल खोदती है और उसके प्रवेश द्वार को एक दरवाज़े से ढक देती है.

इसे भी पढ़ें- दिन तो क्या यहां रात में भी सुरक्षित बाहर घूम सकती हैं महिलाएं, भारत का नंबर इनमें से कौन सा?