Stomach Can Digest Razor Blade: इंसान का शरीर कई चीजों से मिलकर बना हुआ है. शरीर में हर वक्त कुछ न कुछ चलता रहता है और यह बिल्कुल किसी मशीन की तरह से काम करता है. इंसान सोए या जागे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. पेट में कई तरह की जटिल प्रक्रियाएं होती रहती है. आप जो कुछ भी खाते हैं आपका पेट उसमें से कार्बोहाइड्रेट, वसा, पानी जैसे तमाम पोषक तत्वों को छांट लेता है और जितना भी वेस्ट होता है उसको अलग कर देता है. इसी की वजह से जिंदा रहने के लिए एनर्जी मिलती है और पेट में एसिड भी बनता है.
आप सोच रहे होंगे पेट में एसिड बनने पर इंसान जिंदा कैसे रह रहा है, पेट अच्छे से काम कैसे कर रहा है. लेकिन इस एसिड में तो इतनी क्षमता होती है कि एक रेजर ब्लेड को गला दे. चलिए थोड़ा विस्तार से जानें.
सच में गल सकता है रेजर ब्लेड?
दिन भर में हम जो कुछ भी खाते हैं वो कैसे पचता और गलता है? दरअसल हमारे पेट में गैस्ट्रिक जूस बनता है, जिसमें कि हाइड्रोक्लोरिक एसिड होता है. इस हाइड्रोक्लोरिक एसिड का पीएच लेवल लगभग 2 होता है, जो कि किसी भी चीज को गला देने की क्षमता रखता है. पीएच लेवल 0 से 14 के बीच होता है और जितना कम पीएच होगा एडिस उतना ही ताकतवर होता है. कुछ रिसर्च में ऐसा देखने को मिला है कि अगर ब्लेड के टुकड़ों को पेट के एसिड में रखा जाए तो वह 15 घंटों में गल जाते हैं. इस प्रयोग के 24 घंटे बाद जब ब्लेड का वजन नापा गया तो यह पहले की तुलना में 63% ही निकला.
इतना खतरनाक है एसिड को पेट कैसे सुरक्षित
इसका अर्थ सीधा है कि पेट में मौजूद एसिड कठोर चीज को भी पचाने की क्षमता रखता है. हालांकि पेट के गैस्ट्रिक जूस में सिर्फ हाइड्रोक्लोरिक एसिड नहीं, बल्कि और भी कई तरह के केमिकल होते हैं, इसीलिए पेट में इसका ज्यादातर प्रभाव एसिड के तौर पर काम नहीं करता है. लेकिन फिर भी यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इससे हमारा पेट क्यों नहीं जलता है. इसका पहला कारण है कि पेट में मौजूद एसिड का पीएच लेवल HCL एसिड के पीएच लेवल से थोड़ा ज्यादा होता है. इसके अलावा पेट के अंदर का हिस्सा म्यूकोसल प्रोटीन से बना हुआ होता है, इसमें शुगर की मोटी लेयर होती है, जो कि एसिड के इफेक्ट को कम करती है. इसके अलावा पेट में म्यूकस भी बनता है जो कि हमारे पेट को सुरक्षित रखता है.
अंदरूनी तौर पर नहीं होगा नुकसान
यही वजह है कि पेट के एसिड से ब्लेड गल सकता है और इंसान के शरीर को अंदरूनी तौर कोई नुकसान नहीं होगा. लेकिन यहां पर यह जानना बहुत जरूरी है कि मुंह से पेट के बीच के रास्ते पर ब्लेड कितना नुकसान पहुंचा सकती है. इसमें इंसान की मौत भी हो सकती है. लिहाजा इसके लिए बिल्कुल भी ट्राई न करें, क्योंकि यह जानलेवा है.