सोशल मीडिया अब जानकारी शेयर करने का नया का प्लेटफॉर्म बन गया है. लेकिन, कई बार यहां गलत जानकारियां भी शेयर की जाती हैं और जिन्हें लोग सही भी मान लेते हैं, फिर गलत प्रभाव पड़ता है. ऐसी है एक जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें भारतीय करेंसी एक खास नोट को नकली नोट माना जा रहा है. इसका नतीजा ये है कि कई लोग इस तरह के नोट लेने से मना कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि ये नोट नकली है. ऐसे में आज जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर जिन नोट के नंबर पर स्टार लगा होता है, वो क्या नकली होते हैं और इन नोटों पर स्टार लगाने की क्या कहानी है...


सोशल मीडिया अब जानकारी शेयर करने का नया का प्लेटफॉर्म बन गया है. लेकिन, कई बार यहां गलत जानकारियां भी शेयर की जाती हैं और जिन्हें लोग सही भी मान लेते हैं, फिर गलत प्रभाव पड़ता है. ऐसी है एक जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, जिसमें भारतीय करेंसी एक खास नोट को नकली नोट माना जा रहा है. इसका नतीजा ये है कि कई लोग इस तरह के नोट लेने से मना कर रहे हैं और उन्हें लगता है कि ये नोट नकली है. ऐसे में आज जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर जिन नोट के नंबर पर स्टार लगा होता है, वो क्या नकली होते हैं और इन नोटों पर स्टार लगाने की क्या कहानी है...


क्या सही में नकली है ये नोट?


बता दें कि जिन नोट पर स्टार का निशान बना हुआ है, वो नकली नहीं होते हैं. ये नोट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से ही जारी किए गए हैं. भारत सरकार ने इन खास नोटों की शुरुआत की थी और पहले 10, 20 जैसे छोटे नोट में ये स्टार वाले नोट छापे गए थे और इसके बाद 500 रुपये के नोट भी स्टार छापे जाने लगा. ऐसे में अगर कोई आपको स्टार वाला नोट देता है तो आप इसे ले सकते हैं, क्योंकि ये असली होता है. इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति ऐसा नोटों को लेने से मना नहीं कर सकते है.


क्यों बनाया जाता है स्टार?


ये तो आप समझ गए होंगे कि नोट पर नंबर के बीच लगा स्टार फेक नहीं है. अब जानते हैं कि इन नोटों की क्या कहानी है. दरअसल, साल 2006 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने स्टार मार्क वाले नोट चलाए गए थे. साल 2006 में इन स्टार वाले नोट की शुरुआत 10, 20, 50 और 100 रुपये के नोट पर की गई थी. इसके बाद से ये लीगल टेंडर है. उस दौरान आरबीआई ने महात्मा गांधी की सीरीज के रुप में इसकी शुरुआत की गई थी और महात्मा गांधी सीरीज में ऐसे नोट छापे गए थे. ये स्टार प्रिफिक्स और नंबर के बीच लगाए जाते हैं. 


इसके बाद साल 2016 में इसका दायरा बढ़ा दिया गया और इस साल 500 रुपये के नोट पर भी स्टार लगा दिया गया था. इसके बाद से पब्लिक डोमेन में 500 रुपये के स्टार वाले नोट भी आ गए. यानी अब 10 से लेकर 500 रुपये के नोट नंबर पर स्टार लगा होता है और ये हर नोट पर नहीं है. हालांकि इस नकली नहीं नाना जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें- Halal Certification: हलाल सर्टिफिकेट क्या है और इसे कौन जारी करता है