Hong Kong Cricket Team: एशिया कप 2025 के आठवें मैच में हांगकांग ने श्रीलंका को कड़ी टक्कर दी. हांगकांग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर का पीछा करने में श्रीलंकाई टीम के पसीने छूट गए. एक समय यह मुकाबला इतनी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था कि श्रीलंका की हार साफ नजर आने लगी थी. हालांकि, संभली हुई पारियों की बदौलत श्रीलंका ने चार विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
एशिया कप में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले के बाद हांगकांग-चीन टीम चर्चा में आ गई है. लोग इस टीम और इसके खिलाड़ियों के बारे में जानना चाह रहे हैं, जिन्होंने श्रीलंका जैसी अनुभवी टीम को कड़ी टक्कर ही नहीं दी बल्कि पसीने भी छुड़ा दिए. इंटरनेट पर हांगकांग की क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों को लेकर बहुत से लोग सर्च कर रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं इस टीम में कितने हिंदू और कितने मुस्लिम खिलाड़ी हैं...
13 गेंदों में ही गंवा दिए थे 4 विकेट
श्रीलंका और हांगकांग के बीच हुए इस मुकाबले में एक समय श्रीलंका बेहतर स्थिति में नजर आ रही थी. 149 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 119 रन तक सिर्फ 2 विकेट ही गंवाए थे. हालांकि, अचानक हांगकांग की टीम ने 13 गेंदों के अंदर श्रीलंका के चार विकेट चटका दिए. एक समय श्रीलंका का स्कोर 127 रन पर 6 विकेट हो गया और मुकाबला दिलों को थाम देने वाला बन गया.
हांगकांग की टीम में कितने हिंदू-मुस्लिम?
इस मुकाबले में हांगकांग की टीम न केवल अपने खेल बल्कि दूसरी वजह से भी चर्चा में रही. इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी दिखाई दिए जो हिंदू या मुस्लिम समुदाय ये आते हैं. ऐसे में लोग इन खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं. जानकारी के मुताबिक, इस टीम में तीन हिंदू और 8 मुस्लिम खिलाड़ी शामिल हैं.
ये हैं हिंदू खिलाड़ी: अंशुमन रथ, आयुष शुक्ला और किंचित देवगन शाह
ये हैं मुस्लिम खिलाड़ी: जीशान अली, बाबर हयात, निजाकत खान, शाहिद वसीफ, यासिम मुर्तजा, एहसास खान, एजाज खान और अतीक इकबाल
यह भी पढ़ें:आबादी के मामले में भारत के बराबर है चीन, जानें यहां सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कौन-सी?