Pm Protecting Agencies: देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा एक बड़ी जिम्मेदारी है. इसे निभाना भी अपने आप में खास बात है. भारत में पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी SPG के पास होती है. एसपीजी की कमान एडीजी के अधिकारी के हाथ में होती है. देश में एसपीजी उस वक्त चर्चा में आया था जब पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई थी. पीएम की सुरक्षा में कोई भी चूक न हो इसके लिए एसपीजी ही जिम्मेदार होती है. दरअसल 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद अधिकारियों ने ये तय किया था कि पीएम की सुरक्षा अब एसपीजी करे. 1988 में इसके लिए बाकायदा एसपीजी एक्ट पारित हुआ था और इसी के तहत एसपीजी का गठन हुआ.
भारत में कैसे होती है पीएम की सुरक्षा
भारत में अभी एसपीजी की सुरक्षा सिर्फ पीएम को मिलती है. लेकिन इसके पहले ये सुरक्षा प्रधानमंत्री के साथ-साथ उनके परिवार के लोगों को भी दी जाती थी. लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद से इस कानून में संशोधन हुआ और इसमें प्रावधान किया गया कि मौजूदा प्रधानमंत्री को ही सिर्फ एसपीजी की सुरक्षा मिलेगी. एसपीजी के कमांडो पीएम को चार लेयर की प्रोटेक्शन देते हैं. एसपीजी के 24 कमांडो पीएम की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. इनके पास फुली ऑटोमेटिक गन और एक पिस्टल भी होती है.
पाकिस्तान में कौन करता है पीएम की सुरक्षा
वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बात करें तो यहां पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए SSG कमांडो होते हैं. यहां के एसएसजी की तुलना कई बार भारत के पैरा-एसएफ से की जाती है. एसएसजी का दावा है कि उनके पास भारत, पाकिस्तान और यमन का भी अनुभव है. All.about.pakistan की मानें तो साल 2022 में पीटीआई (Pakistan Tehreek-e-Insaf) ने लेफ्टिनेंट कर्नल असीम को इमरान खान को चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर नियुक्त किया था. चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पहले SSG का कमांडो था.
किन चीजों में माहिर हैं एसएसजी
SSG की बात करें तो ये पाकिस्तानी सेना के अंदर एक स्पेशल ऑपरेशन यूनिट है. इस यूनिट को ब्लैक स्टॉर्क और मैरून बेरेट्स के नाम से भी जाना जाता है. इसकी तुलना अमेरिका की सेना के विशेष बलों और ब्रिटिश सेना के SFSG ये की जाती है. ये मशीन गन, सब मशीन गन और पिस्तौल समेत आधुनिक हथियार चलाने में माहिर होते हैं. इसके अलावा वो बिना हथियार के भी लड़ाई में माहिर होते हैं.