Sonam Raghuvanshi Transit Remand: पिछले कुछ दिनों से इंदौर से लापता हुए एक शादीशुदा कपल को लेकर काफी चर्चा थी. राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी हनीमून पर मेघालय के शिलांग पहुंचे थे, जहां से दोनों अचानक गायब हो गए. इसके बाद राजा रघुवंशी का शव पुलिस को एक खाई में मिला और जांच शुरू हुई. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, यूपी पुलिस ने राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर बताया है कि उसी ने हत्या की पूरी साजिश रची थी. अब सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर फिर से शिलांग ले जाया जा रहा है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर ट्रांजिट रिमांड क्या होती है और इसके लिए किससे इजाजत ली जाती है.
गाजीपुर से गिरफ्तार हुई सोनमइंदौर लापता कपल मामले को लेकर उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने सोनम की गिरफ्तारी की सूचना दी, जिसमें उन्होंने कहा कि सोनम रघुवंशी ने सुबह करीब 3 बजे अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वह वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर काशी ढाबे पर मौजूद है. इसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच के लिए मेघालय पुलिस पहले से ही इंदौर में मौजूद थी. यूपी पुलिस अब सोनम को शिलांग पुलिस के हवाले कर रही है और उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जाने की तैयारी हो रही है.
क्या होती है ट्रांजिट रिमांड?रिमांड का सीधा मतलब पुलिस हिरासत से होता है. पुलिस जब भी किसी आरोपी को हिरासत में लेती है तो उस पर 24 घंटे वाला नियम लागू होता है, यानी 24 घंटे के भीतर आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाता है. जब अपराध किसी दूसरे राज्य में होता है और आरोपी किसी दूसरे राज्य से पकड़ा जाता है, तो ऐसे मामलों में ट्रांजिट रिमांड काम आती है. जैसे सोनम के मामले में अपराध शिलांग में हुआ और सोनम को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है.
ऐसे मामलों में जिस राज्य में गिरफ्तारी हुई है, वहां की कोर्ट में ही आरोपी को पेश किया जाता है. जिसके बाद मजिस्ट्रेट पुलिस से कुछ सवाल करते हैं और फिर ट्रांजिट रिमांड दी जाती है. इस दौरान पुलिस को ये बताना होता है कि आरोपी को कितने घंटे में संबंधित राज्य की अदालत में पेश कर दिया जाएगा. यानी ये ट्रांजिट रिमांड सोनम को यूपी से शिलांग तक लेकर जाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसके बाद संबंधित कोर्ट ये तय करेगी कि पुलिस को रिमांड देनी है या नहीं... या फिर कितने दिन तक के लिए रिमांड देनी है.
ये भी पढ़ें - सोनम रघुवंशी से पहले अपने पति के लिए काल बन चुकीं ये औरतें, देख लीजिए पूरी लिस्ट