Snakes Life Inside Ground: घरों में अक्सर कहा जाता है कि सांपों से बचकर रहो. अगर कभी कहीं पर भी कोई सांप दिख जाए तो उससे दूर हो जाओ या फिर कैसे भी उसे भगा दो. क्योंकि सांप दुनिया के जहरीली जंतुओं में से एक है. कुछ सांप तो इतने खतरनाक होते हैं कि उनके डंसने से किसी की जान जा सकती है. सांपों के बारे में हमने अपनी दादी-नानी से किस्से सुने होंगे कि वो जमीन के नीचे खजाने की रक्षा करते हैं. धार्मिक मान्यता ये भी है कि जहां लक्ष्मी का वास होता है, वहां सांप होते हैं. लेकिन क्या सच में सांप खजाने की रक्षा करते हैं और अगर ऐसा सच है तो फिर वो जमीन के नीचे इतने दिनों तक जिंदा कैसे रहते हैं. चलिए जानते हैं. 

खजाने और सांप को लेकर धार्मिक मान्यता

इसके पीछे साइंस और धर्म दोनों की अलग-अलग बातें हैं. धर्म की मानें तो खजाने या सोने-चांदी के साथा सांप मिलने की बात हो तो कहा जाता है कि सर्प धन के रक्षक रहे हैं भगवान विष्णु ने माता लक्ष्मी की रक्षा के लिए नाग को उनके साथ में भेजा है. इसलिए जहां लक्ष्मी होंगी वहां सांप जरूर होंगे. धर्म की मानें तो सांप धन की रक्षा करते हैं, इसलिए उनको धन के रक्षक कहते हैं. धर्म में लक्ष्मी जी को चलायमान कहा गया है, वहीं अगर किसी खजाने पर सांप कुंडली मारकर बैठ जाए तो वो धन स्थिरता का प्रतीक होता है. 

जमीन के अंदर रहकर भी कैसे जिंदा रहते हैं सांप

शायद यही वजह है कि जहां पर ज्यादा मात्रा में धन होता है, वहां पर सांप जरूर पाए जाते हैं. अब अगर सच में सांप कई सालों तक जमीन के अंदर रहते हैं तो फिर वो जिंदा कैसे हैं. इसके पीछे साइंस है. दरअसल सांप जमीन के अंदर रहने के आदी होते हैं. वो जमीन के अंदर अपना बिल भी बना लेते हैं. जमीन के अंदर मिट्टी में उनको जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन और भूमिगत जल मिलता रहता है. वहीं पर ये छोटे-मोटे जीव जंतुओं को अपना निवाला बना लेते हैं. सांपों का शरीर इतना लचीला होता है कि वो आसानी से कहीं पर भी आ जा सकते हैं. 

इतनी होती है सांपों की उम्र

सांपों की उम्र भी काफी ज्यादा होती है, ये 100 से 200 साल तक जिंदा रह सकते हैं. कई सांप बिना खाए रह सकते हैं. कुछ सांप को बिना खाए दो साल कर जिंदा रह सकते हैं. वहीं इनकी कुछ प्रजातियां ऐसी भी होती हैं, जो कि बिना खाए लंबाई में बढ़ते रहते हैं. ये अपने निवास स्थान और भूगोल के हिसाब से शीत निद्रा में भी चले जाते हैं.