गांव और बड़े बुजुर्गों से आपने सुना होगा कि चंदन के पेड़ पर सांप और नाग लिपटे रहते हैं. दरअसल उन सभी लोगों का ये मानना था कि सांप को ठंडक चाहिए होता है और वो चंदन के पेड़ पर मिलती है. लेकिन आज हम आपको बताएँगे कि इसके पीछे का सच क्या है. 


चंदन का पेड़


क्या सच में चंदन के पेड़ पर सांप और नाग रहते हैं? इसको लेकर एक मीडिया संस्थान ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजय मालिक से बातचीत की है. विजय मालिक को भारत में पेड़-पौधों के एक्सपर्ट के तौर पर जाना जाता है. प्रोफेसर विजय मलिक ने कहा कि कि पेड़ों की अगर प्रजातियों की बात करेंगे तो चंदन का पेड़ काफी उपयोगी माना जाता है. 


विजय मलिक ने कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में इसकी आपको पैदावार देखने को मिलेगी. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चंदन के पेड़ को प्लांट के तौर पर लगाया जाता है. उन्होंने चंदन के रहस्य के बारे में बताया कि जिस तरीके से सभी पेड़ पौधे खुद ही पानी और भोजन की व्यवस्था करते हैं. उनसे अलग चंदन का पेड़ दूसरे पेड़ के ऊपर निर्भर रहता है. वह अन्य पेड़ों के माध्यम से पानी में भोजन को अपने अंदर समाहित करता है.


क्या रहते हैं चंदन के पेड़ पर सांप?


प्रोफेसर विजय मलिक ने कहा कि अगर साइंटिफिक तौर पर जैसे कहा जाता है कि चंदन के पेड़ पर सांप लिपटे हुए रहते हैं. दरअसल इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण अभी तक नहीं मिला है. चंदन के पेड़ को सिर्फ उससे प्राप्त होने वाले चंदन के लिए जाना जाता है. यह बिल्कुल भी विशेष रूप से नाग को आकर्षित करने वाला पेड़ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि सांप उन जगहों की ओर आकर्षित होते हैं.जहां उन्हें भोजन, पानी, आश्रय और उपयुक्त तापमान की स्थिति मिल सकती है. जैसे सांप वहां पर रहना ज्यादा पसंद करेंगे, जहां उन्हें शिकार मिले, छिपने के लिए जगह मिले और उपयुक्त तापमान मौजूद है. हालांकि सांप चंदन के पेड़ों वाले क्षेत्रों में निवास कर सकते हैं.


चंदन की खुशबू


बता दें कि अगर आपको चंदन के पेड़ की पहचान नहीं है. तो आप चंदन के पेड़ को पहचान भी नहीं सकते हैं. क्योंकि इस पेड़ के आसपास आपको चंदन की खुशबू महसूस भी नहीं होगी. दरअसल जब इसकी लकड़ी को अच्छे तरीके से किसी भी पत्थर पर घिसा जाता है. तो उसके बाद ही चंदन की महक और खुशबू आपको महसूस होती है. इसकी ठंडक को लेकर कहा जाता है कि चंदन को जितना घिसा जाता है. वह उतना ही सुगंधित और ठंडा लगता है.


 


ये भी पढ़ें: Monitor lizards: ये है भारत की सबसे बड़ी छिपकली, जानें इसके जहर को लेकर एक्सपर्ट ने क्या कहा