Khalistani Slogans In Delhi: राजधानी दिल्ली में जी-20 समिट होने जा रहा है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत तमाम देशों के मुखिया शामिल हो रहे हैं. इस बड़े समिट से ठीक पहले दिल्ली को धमकी मिली है. दिल्ली मेट्रो की दीवारों पर खालिस्तान समर्थकों ने नारे लिखे हैं, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. अब सवाल ये है कि ये खालिस्तानी नारे किस संगठन ने लिखे हैं और इसका क्या कारण है?
SFJ समर्थकों पर आरोपदिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद अब जांच शुरू कर दी है. बताया गया है कि खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के लोगों ने इस काम को अंजाम दिया है. दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों के बाहर इस तरह के खालिस्तानी नारे देखे गए. मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर दिल्ली बनेगा खालिस्तान, खालिस्तान जिंदाबाद और पीएम मोदी के खिलाफ नारे लिखे देखे गए, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने मिटा दिया.
क्या है SFJ संगठनखालिस्तान आंदोलन से जुड़े तमाम संगठनों की ही तरह सिख फॉर जस्टिस भी अलग खालिस्तान की मांग करने वाला एक संगठन है. ये संगठन अमेरिका से लेकर कनाडा और बाकी कुछ देशों में एक्टिव है. इस अलगाववादी संगठन की शुरुआत अमेरिका में साल 2007 में हुई थी. भारतीय एजेंसियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल गुरपतवंत सिंह पन्नूं इस संगठन को चलाता है. जो मूल रूप से अमृतसर के एक गांव का रहने वाला है.
गुरपतवंत सिंह पन्नूं के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिनमें वो पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश करता है. साथ ही पन्नूं अपने संगठन सिख फॉर जस्टिस के जरिए अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में भारतीय नेताओं और राजनयिकों के खिलाफ नफरत फैलाने का काम करता है. भारतीय दूतावासों पर होने वाले हमलों और प्रदर्शनों में भी इसी संगठन का हाथ था. यही वजह है कि भारत लगातार पन्नूं की गिरफ्तारी को लेकर कोशिश करता रहा है.
ये भी पढ़ें - Radioactive Bread: ब्रिटेन में भारतीय महिलाओं को क्यों खिलाई गई थी रेडियोएक्टिव रोटियां? जानें क्या था रिसर्च का मकसद