भारत में सुंदर से सुंदर जगहे हैं, जो अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती है. यही वजह है कि भारत में बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी घूमने के लिए आते हैं. इसी तरह आपने स्कॉटलैंड का भी नाम सुना होगा, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में भी एक शहर ऐसा है जिसे भारत के स्कॉटलैंड के रूप में जाना जाता है. चलिए आज उसी शहर के बारे में जानते हैं.


भारत के इस शहर को कहते हैं 'स्कॉटलैंड ऑफ इंडिया'
भारत के कर्नाटक राज्य के कुर्ग को स्कॉटलैंड ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है. इस शहर में जैसे ही आप पहुचेंगे तो आपको मौसम का मिजाज अलग ही मिलेगा. पश्चिमी घाट की ब्रह्मगिरी पहाड़ियों से घिरा ये शहर सुहावने मौसम, अपनी हरी भरी पहाड़ियों और सुंदर झरनों के लिए जाना जाता है. 


कावेरी नदी का उद्गम स्थल
दक्षिणी भारत की प्रमुख नदियों में शामिल कावेरी नदी का उद्गम कुर्ग की ब्रम्हगिरी की पहाड़ियों में ही है. यहां का प्रमुख झरना अबे है. इसके अलावा यहां मुख्य रूप से इरप्पू झरना भी अपनी अलग पहचान रखता है. इसी के नजदीक यहां भगवान शिव का मंदिर बना हुआ है.


कॉफी के लिए जाना जाता है कुर्ग
जहां अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए ये शहर बहुत प्रसिद्ध है वहीं इस शहर में अच्छी मात्रा में कॉफी का उत्पादन भी होता है. आप जब इस शहर का भ्रमण करने के लिए जाएंगे तो आपको यहां बहुत से कॉफी के बागान मिल जाएंगे. यहां से कॉपी के बीजों को निकालकर अलग-अलग शहरों में पहुंचाया जाता है. इस शहर की सुंदरता देखते ही बनती है. यही वजह है कि इसे भारत के स्कॉटलैंड के रूप में भी जाना जाता है. जिन्हें भी इस शहर के बारे में पता है वो लोग दूर-दूूर से यहां सुकून की तलाश में आते हैं.                         


यह भी पढ़ें: कोलंबियां के जंगलों में वैज्ञानिकों ने की नई प्रजाति के सांप की खोज, शिकार करने में सबसे आगे