दुनिया में तमाम ऐसी चीज़ें हैं जो करोड़ों के दाम चुकाने के बाद किसी के हिस्से आती हैं. जिनमें घर, गाड़ी , घड़ी से लेकर कई सारी चीज़ें आती हैं.  लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में बिच्छुओं का ज़हर भी लाखों में बिकता है. एक ऐसा बिच्छू है जिसके जहर की कीमत करोड़ों में है. इसके ज़हर की एक-एक बूँद लाखों में बिकती है. आइये जानते हैं इस खतरनाक बिच्छू और उसके जहर के बारे में.


डेथ स्टॉकर बिच्छू का ज़हर बिकता है लाखों में 


डेथ स्टॉकर नाम के बिच्छू को काफी खतरनाक माना जाता है. इसके ज़हर की एक बूँद से ही कई लोगों की जान जा सकती है. मार्केट में डेथ स्टॉकर बिच्छू के जहर की कीमत काफी ज़्यादा है.  इसके ज़हर की एक बूँद ही लाखों में बिकती है. रेगिस्तान में रहने वाले इस बिच्छू के ज़हर से काफी सारी दवाइयां भी बनाई जाती है. डेथ स्टॉकर बिच्छू के ज़हर को लेकर कई तरह की रिसर्च भी की जा रही है. उस रिसर्च में भी ये ज़हर काफी काम आता है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसके एक गैलन या 3.7 लीटर ज़हर की कीमत 2.81 अरब रूपए है. 


काफी मुश्किल है ज़हर निकालना 


डेथ स्टॉकर बिच्छू का ज़हर इसलिए भी महंगा है क्योंकि ये काफी रेयर है. अगर किसी को ये ज़हर चाहिए तो आसानी से ये उपलब्ध नहीं होता है. इस बिच्छू के ज़हर निकालने की प्रक्रिया भी काफी मुश्किल है. इसके ज़हर को निकालने के लिए बिच्छू के डंक में बिजली के झटके दिए जाते हैं. उसके चलते ये बाहर की और ज़हर फेंकता है. इस बिच्छू के ज़हर में 5 लाख के करीब केमिकल कंपाउंड मौजूद होते हैं. जिनके बारे में अभी भी पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल पाई है.   


ज़हर से जान भी बचाई जाती है 


बिच्छू का ज़हर सीधा इंसान के संपर्क में आये तो इंसान की मौत हो सकती है.लेकिन इस ज़हर का इस्तेमाल करके इंसानों की जान भी बचाई जा सकती है.  डेथ स्टॉकर बिच्छू के ज़हर का इस्तेमाल कैंसर के इलाज के लिए तैयार की जाने वाली दवाइयों में भी किया जाता है. वहीं डेथ स्टॉकर बिच्छू के अलावा कुछ अन्य बिच्छुओं के ज़हर का इस्तेमाल अर्थराइटिस से होने वाले दर्द के इलाज के लिए भी किया जाता है. 


यह भी पढ़े: भारत में तो भारत ट्रेंड करता रहा तो ऑस्ट्रेलिया में पासवर्ड चाइल्ड ने बटोरीं सुर्खियां जापान में जी तो ताइवान में माउंटेन रोडमंकी