सांप को देखते ही अच्छे से अच्छा व्यक्ति डर जाता है, वहीं जब सांप जहरीला हो तो डरना स्वभाविक भी हैं, हालांकि हम हमेशा बिच्छू के डंक से बचने की बात भी सुनते हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर बिच्छू और सांप में से सबसे ज्यादा खतरनाक जहर किसका होगा? तो चलिए आज इस सवाल का जवाब जान लेते हैं.


बिच्छू और सांप में से किसका जहर होता है सबसे खतरनाक?


बिच्छू और सांप दोनों ही जहरीले जानवर हैं, लेकिन यदि इनकी तुलना की जाए कि दोनों में सबसे ज्यादा जहरीला क्या होता है तो इसका जवाब बिच्छू और सांप दोनों होगा. दरअसल बिच्छू का जहर सांप से ज्यादा होता है, लेकिन बिच्छू से निकलने वाले जहर की मात्रा सांप की तुलना में बहुत कम होती है. ऐसे में जब बिच्छू किसी व्यक्ति को डंक मारता है तो उसका बहुत कम जहर शरीर के अंदर जाता है. वहीं जब सांप डंसता है तो वो ज्यादा जहर निकालता है, जिसके चलते सांप का जहर शरीर में ज्यादा जाता है. ऐसे में सांप बिच्छू से ज्यादा जहरीले माने जा सकते हैं.


पैरलाइज भी कर सकता है बिच्छू का जहर


बिच्छू का जहर कितना खतरनाक होता है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ये अपने जहर का इस्तेमाल कर बड़े शिकार को पैरालाइज भी कर सकते हैं. वहीं गर्मियों के मौसम में इनकी सक्रियता ज्यादा बढ़ जाती है. बिच्छू रैतिले इलाकों में ज्यादा पाए जाते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दुनियाभर में बिच्छुओं की 2,500 से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 30 प्रजातियां ऐसी होती हैं जिनके जहर से इंसानों को ज्यादा खतरा रहता है.


सांप कितने खतरनाक?


वहीं सांप भी किसी को डंस लें तो सही समय पर ईलाज न मिलने पर उस व्यक्ति की मौत भी हो सकती है. सांपों की कुछ जहरीली प्रजातियां तो ऐसी होती हैं कि वो उसी समय व्यक्ति की जान लेने में सक्षम होती हैं. गर्मियों में ये जीव ज्यादा एक्टिव हो जाता है. दुनियाभर में सांपों की प्रजातियों की बात करें तो वो तीन हजार से ज्यादा हैं. हालांकि भारत में 300 तरह के ही सांप पाए जाते हैं जिनमें से सात से आठ प्रजाति के सांप ही खतरनाक होते हैं.


यह भी पढ़ें: Banna Tribe: इस जनजाति के लोग लकड़ी के डंडों पर चलते हैं, जानिए क्यों पैरों पर चलने से बचते हैं?